पति के साथ हुआ था विवाद, पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर चौंक जाएंगे आप

wife murdered her husband for family problems
पति के साथ हुआ था विवाद, पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर चौंक जाएंगे आप
पति के साथ हुआ था विवाद, पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर चौंक जाएंगे आप

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। यवतमाल शहर के तलावफैल क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई। 4 सितम्बर को पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद महिला ने अपने पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने पति की हत्या की है।  

आजाद मैदान में डेरा जमाने वाले पारधी समुदाय के एक परिवार में इस तरह की घटना हुई कि चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक का नाम पाटेकर जुगनलाल भोसले (35) बताया जा रहा है। यवतमाल शहर पुलिस ने तलावफैल ईंटभट्ठी परिसर निवासी आरोपी महिला राधा पाटेकर भोसले (30) को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

घटना 4 सितंबर की देर रात की है। पुलिस ने बताया कि, आजाद मैदान परिसर में अनेक पारधी परिवार रहते हैं। वहीं पर पाटेकर जुगनलाल भोसले रहता था, वारदातवाली रात वह आजाद मैदान में था, तभी पाटेकर का उसके सास ससुर तथा पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस समय राधा ने पाटेकर भोसले पर डंडे से प्रहार कर दिए, इस समय उसके गले पर तथा शरीर पर जोरदार प्रहार कर राधा ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

Created On :   6 Sept 2017 7:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story