खाना लेकर नदी के दूसरी ओर खड़ी थी पत्नी, तैरकर पार करने के प्रयास में डूब गया युवक

Wife standing other side of river,  young man died from drowning
खाना लेकर नदी के दूसरी ओर खड़ी थी पत्नी, तैरकर पार करने के प्रयास में डूब गया युवक
खाना लेकर नदी के दूसरी ओर खड़ी थी पत्नी, तैरकर पार करने के प्रयास में डूब गया युवक

डिजिटल डेस्क, शहडोल। डूबने से एक और मौत की घटना सोहागपुर थानांतर्गत श्यामडीह के पास सोन नदी में हुई। जिसमें बृजभान सिंह 28 वर्ष पिता प्रीतम सिंह गोंड़ 28 वर्ष निवासी कनवाही की डूबने से मौत हो गई। घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कनवाही से श्यामडीह के बीच सोन नदी में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें बृजभान सहित अन्य मजदूर काम कर रहे थे। पिछली दोपहर उसकी पत्नी खाना लेकर पहुंची, जो श्यामघाट के पास नदी के दूसरी ओर थी। दूसरी ओर जाने के लिए कम पानी वाला इलाका वहां से करीब एक किलोमीटर दूर था। बृजभान ने सोचा नदी पार कर उस ओर चले जाते हैं। उसने अपने साथी मयंक के साथ नदी में छलांग लगा दिया। नदी में हल्की बाढ़ थी, बहाव तेज था। मयंक आगे निकल गया। इसी बीच पत्नी ने उसे आवाज लगाई देखो बृजभान डूब रहा है। लौटकर मयंक आया, लेकिन उसका गमछा ही मिला, वह पानी में गायब हो गया। इसकी सूचना डायल 100 व सोहागपुर थाने को दी गई। 

होमगार्ड की रेस्क्यु टीम ने सर्चिंग कार्य किया

जिला होमगार्ड की रेस्क्यु टीम बुलाकर सर्चिंग कार्य किया गया। अधिक अंधेरा व रात हो जाने के कारण रेस्क्यु कार्य  सुबह 6:30 बजे से शुरु किया गया। सुबह करीब 10 बजे शव नदी के गहरे पानी में पत्थरों के बीच फंसा मिला। शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

निस्तार गई युवती से चाकू अड़ाकर लूट

थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट कालरी कॉलोनी में दिनदहाड़े बदमाश ने लूट की वारदात अंजाम दी है। घर से चंद कदम की दूरी पर मां के साथ निस्तार गई युवती की गर्दन में आरोपी ने चाकू अड़ा लिया। जब तक वह कुछ कर पाती गले से मंगलसूत्र छीनकर आरोपी वहां से भाग निकला। घटना में युवती के गर्दन में चोट आ गई। आवाज सुनकर उसकी मां वहां पहुंची। युवती को अस्पताल भेजकर पुलिस को सूचित किया गया है। पुलिस ने बताया पीड़िता 21 वर्षीय रोशनी साहू पिता राकेश सोमवार सुबह 6 बजे मां के साथ निस्तार के लिए गई थी। घर के नजदीक वीरान में जैसे ही रोशनी मां से दूर हुई। इसी दौरान छिपा बैठा आरोपी पीछे से आ धमका और उसके गले में धारदार हथियार चाकू अड़ा दिया। मुंह दबाकर धमकी देते हुए मंगलसूत्र छीना। हमला करते हुए वहां से भाग निकला। बेटी के झटपटाने व चीखने की आवाज सुनकर मां दौड़ी। इतने में आरोपी वहां से भागने में सफल रहा। अचानक वारदात से मां बेटी बुरी तरह दहशत में आ गईं। वहीं चाकू लगने से उसके गले से खून बह रहा था। पुलिस से शिकायत पर पीड़िता का मेडिकल कराया गया। आरोपी के संबंध में पूछताछ भी की गई। प्राथमिक जांच उपरांत संभावना जताई जा रही है कि आरोपी पहले से ही रैकी कर मौके की तलाश में था। बहरहाल पुलिस जल्द अज्ञात को पकड़कर कार्रवाई की बात कह रही है।
 

Created On :   2 July 2019 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story