- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहर में कुलाचें भर रहा वन्य प्राणी...
शहर में कुलाचें भर रहा वन्य प्राणी सांभर
डिजिटल डेस्क शहडोल चीतल व सांभर जैसा दिखने वाला एक वन्य प्राणी शहर के आबादी वाले इलाकों में कुलाचें भर रहा है। पिछले कई दिनों से कुदरी रोड व हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास दिखाई दे रहा है। कभी झाड़ी से निकलकर सड़कों पर दौड़ रहा है तो कभी आबादी के बीच घुस आता है। वन विभाग के कर्मचारी लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं ताकि उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके, लेकिन वह उन्हें भी चकमा दे रहा है।
वन परिक्षेत्र शहडोल से लगे हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे शनिवार की सुबह फिर उस वन्य प्राणी को देखा गया। लोगों ने उसे मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया। वहां से कुदरी रोड की ओर किसी बाड़े में जा घुसा। रेंजर रामनरेश विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिनों से उसकी तलाश की जा रही है। संभवत: वह झुण्ड से बिछड़ गया है। प्रयास किया जा रहा है कि उसे कोई नुकसान न पहुंचाने पाए। क्योंकि उसे श्वानों से खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि रात के समय भी उसकी तलाश जारी रहेगी।
Created On :   7 Feb 2022 4:27 PM IST