- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जंगली सुअर ने सात ग्रामीणों पर किया...
जंगली सुअर ने सात ग्रामीणों पर किया हमला, दो की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। परासिया थाना क्षेत्र के तीन गांवों में जंगली सुअर के हमले अचानक से बढ़ गए है। दो दिन में सात ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया है। इनमें से एक बुजुर्ग और महिला की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज दिया गया है।
सुअर के हमले में घायल परासिया के ग्राम बिजोरीफुल्ला निवासी 38 वर्षीय अशोक पिता पिज्जू साहू ने बताया कि बुधवार को वह खेत में काम कर रहे थे। अचानक जंगल से बाहर आई जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया। मौके से भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई। इसी तरह फुटारा मेन रोड पर कुन्दन बंदेवार, घर के आंगन में खड़े परबीन महतू भलावी, खेत में काम कर रहे मोनेश सूर्यवंशी, घर के आंगन में सामताबाई सूर्यवंशी पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जंगली सुअर ने सभी को बुरी तरह से काटा है। इसके अलावा गुरुवार शाम को खेत में काम कर रही मेहतरी यादव पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों ने मेहतरी को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल लाया।
घर से टहलने निकले बुजुर्ग पर हमला-
शिवपुरी निवासी लालजी साहू बुधवार शाम गांव के समीप टहल रहे थे। इसी दौरान जंगल से निकली जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में लालजी साहू के दोनों हाथ और पैर पर जंगली सुअर के काटने से गहरे घाव बन गए है। लालजी साहू को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
Created On :   5 Aug 2021 9:29 PM IST