वन्यजीवों का शिकारी गिरफ्तार, हिंगना वन परिक्षेत्र में विभाग की कार्रवाई

Wildlife hunter arrested, departments action in Hingna forest area
वन्यजीवों का शिकारी गिरफ्तार, हिंगना वन परिक्षेत्र में विभाग की कार्रवाई
हिंगना वन्यजीवों का शिकारी गिरफ्तार, हिंगना वन परिक्षेत्र में विभाग की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, हिंगना. तहसील में जंगली जानवरों के शिकार के कई मामले सामने आए, लेकिन शिकारी अक्सर हाथ नहीं आते थे। 28 दिसंबर को हिंगना वन परिक्षेत्र की वन परिक्षेत्र अधिकारी रीना राठोड़ को सुबह 9.00 बजे जानकारी मिली कि रायपुर हिंगना में वेना नदी किनारे बड़े सरदार मोहल्ले में चीतल और रानडुक्कर ( जंगली सुअर) को काटा जा रहा  है। जानकारी मिलते ही रीना राठोड़ ने सहयोगियों के साथ टीम बनाकर पूरे क्षेत्र का घेराव किया और मांस के साथ आरोपियों को हिरासत में लिया। वन्यजीवों के अवयव जब्त किए गए। आरोपियों से  4 सतूर, 3 छुरी, 2 तलवार, 1 वजन काटा, 1 किलो और 500 ग्राम का वजन, 3 जाले आदि जब्त किए गए। आरोपी अंगद सिंह मुनसिंह दुधानी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। मृत प्राणी का पोस्टमार्टम हिंगना की पशुधन विकास अधिकारी डॉ. लाजेवार, डॉ. पंकज चोरात, डॉ. सुदर्शन काकडे ने किया। जब्त वन्यजीवों का मांस दफन किया गया। कार्रवाई नागपुर वन विभाग के उपवनसंरक्षक डॉ. भारतसिंह हाडा के मार्गदर्शन में अधिकारी डॉ. बी.एन. स्वामी, हिंगना वनपरिक्षेत्र अधिकारी रीना राठोड, एन. एन. केंद्रे, एस. आर. ताकसांडे सहित वन विभाग के कर्मचारी और हिंगना पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विशाल काले, सहायक पुलिस निरीक्षक पी.पी. जाधव आदि ने की। 

Created On :   29 Dec 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story