जिले में तैयार करेंगे 66 कोल्ड रूम

Will prepare 66 cold rooms in the district
जिले में तैयार करेंगे 66 कोल्ड रूम
नागपुर जिले में तैयार करेंगे 66 कोल्ड रूम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उष्माघात से ग्रामीणों को बचाने के लिए हीट एक्शन प्लान तैयार किया गया है। जल्द ही इस पर अमल किया जाने वाला है। जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले के अलग-अलग श्रेणियों के 386 सरकारी अस्पतालों में 166 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। 66 कोल्ड रूम तैयार करने की योजना है। गर्मी के दिनों में उष्माघात से मृत्यु का प्रमाण बढ़ जाता है। जिले की 20 लाख 13 हजार से अधिक आबादी को देखते हुए ग्रामीण के स्वास्थ्य केंद्रों में तैयारियां की जा रही हैं। यहा दवाओं के साथ ही आपात उपचार सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। एक्शन प्लान में व्यवस्थापन केंद्र व नियंत्रण केंद्र शुरू करने का निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर ने संबंधित अधिकिारियों को दिया है। 

Created On :   9 April 2023 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story