- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- भगवान विठ्ठल की पूजा में शामिल हुए...
भगवान विठ्ठल की पूजा में शामिल हुए पाटील, पूछा - क्या अब विचारधारा से समझौता करेगी शिवसेना
डिजिटल डेस्क, पुणे। राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने शुक्रवार को पंढरपुर में कहा कि शिवसेना कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ सरकार बनाने की भूमिका में है, लेकिन क्या शिवसेना राम जन्मभूमि और सावरकर को लेकर अपनी विचारधारा से भी समझौता करेगी। पाटील ने साफ कहा कि शिवसेना के सामने भाजपा के अलावा दूसरा कोई नहीं है। कार्तिक एकादशी के उपलक्ष्य में पाटील ने पत्नी के साथ भगवान विठ्ठल की पूजा की। मीडिया से पात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने जनादेश बीजेपी-शिवसेना को दिया। इसके बावजूद भी सरकार नहीं बन पा रही है, यह दुख की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ और नेताओं पर भी टिप्पणियां की जा रही है, जो ठीक नहीं है। शिवसेना नेता संजय राऊत का नाम ना लेते हुए उन्होंने सवाल किया कि शिवसेना कांग्रेस, राकांपा के साथ जाकर विचारधारा को कैसे संभाल पाएगी। इसके अलावा पाटील ने कहा कि किसी भी पार्टी के विधायकों को तोड़ना हमारी संस्कृति नहीं है। इसलिए जो नेता हमारे साथ आए हैं, वे महज विकास के मुद्दे पर साथ खड़े हुए। मौजूदा सियासी उहापोह को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही सारी तस्वीर साफ हो जाएगी।
Created On :   8 Nov 2019 9:56 PM IST