अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याएं दूर करेंगे, कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे

Will solve the problems of minority community, will work shoulder to shoulder
अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याएं दूर करेंगे, कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे
नागपुर अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याएं दूर करेंगे, कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि देश के विकास में मुस्लिम समुदाय के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कला, लेखन और कविता के क्षेत्र में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय की प्रतिभाएं हैं। बालीवुड में भी सबसे अधिक योगदान मुस्लिम अल्पसंख्यक का है। इस समुदाय की विविध समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। शनिवार को सत्कार कार्यक्रम के सिलसिले में शहर में आए पवार से अल्पसंख्यक समुदाय के बुद्धिजीवियों ने भेंट की। िवदर्भ मुस्लिम इंटलेक्चुअल फोरम मंच  के माध्यम से होटल तुली में पवार से चर्चा की गई। इसी मौके पर पवार बोल रहे थे। मंच पर अधिवक्ता फिरदौस मिर्जा, राजा बेग, परवेज सिद्धिकी, डॉ.अजीज खान, डा.शकील सत्तार उपस्थित थे। 

पिछड़ रहा समाज फोरम ने एक निवेदन सौंपकर समाज की स्थिति से अवगत कराया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय सबसे पीछे नजर आ रहा है। राजनीति में इस्तेमाल केवल मतों के लिए किया जा रहा है। सच्चर कमेटी सहित अन्य कमेटियों की सिफारिशों पर अमल नहीं किया गया। राजनीति सहित प्रत्येक क्षेत्र में समुदाय का प्रतिनिधित्व कम हो रहा है।

अल्पसंख्यकाें के अन्य समुदाय में भी समस्या

पवार ने कहा कि मुस्लिम अल्पसंख्यक के समान अल्पसंख्यकों के अन्य समुदाय भी न्याय की मांग कर रहे हैं। हम अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे। 15 दिन में दोबारा नागपुर आकर विस्तार से इन विषयों पर चर्चा करेंगे। फिलहाल किसी चुनाव के सिलसिले में यहां नहीं आए हैं। उन्होंने दावा किया कि राकांपा में मुस्लिम समुदाय को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाता रहा है। राकांपा के 40 से 50 विधायक हैं। केंद्र में 8 लोग हैं। इनमें से दो मुस्लिम हैं। महिला प्रतिनिधि फौजिया खान की राजनीति ही नहीं, सामाजिक क्षेत्र में सराहना की जा रही है। 


 

Created On :   9 Oct 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story