उत्साह से लबरेज स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर बांधा समा

Winter Camp : Enthusiastic students present performance, won prizes
उत्साह से लबरेज स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर बांधा समा
उत्साह से लबरेज स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर बांधा समा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा… जानेमाने साहित्यकार और शायर बशीर बद्र की लिखी चंद लाइने एनएसएस स्टूडेंट के उत्साह से साफ झलक रही थीं। मौका था, उपराजधानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कुंभलकर समाजकार्य सांध्याकालीन महाविद्यालय की ओर से लगाए कैंप के समापन का. जहां स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब समा बांधा। विहिरगांव के प्राइमरी स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत में छोटे बच्चों ने स्वागत गीत पेश किया। छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति से लबरेज कविताएं पेश की, साथ ही सोशल एक्टिविटीज के बारे में अपने अनुभव सांझा किए। मराठी नाट्य मंचन किया गया, जिसमें शराब बंदी को लेकर महिलाएं कैसे मोर्चा खोलती है, इससे जुड़ी उनकी समस्याओं को भी बाखूबी पेश किया गया। 

Created On :   30 Dec 2019 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story