कैशबैक का ऑफर देकर महिला के खाते से 98 हजार रुपए निकाले

Withdraw 98 thousand rupees from womans account by offering cashback
कैशबैक का ऑफर देकर महिला के खाते से 98 हजार रुपए निकाले
ऑनलाइन ठगी कैशबैक का ऑफर देकर महिला के खाते से 98 हजार रुपए निकाले

डिजिटल डेस्क, नाागपुर। महिला के खाते से ऑनलाइन रकम निकाली गई। घटित प्रकरण से मंगलवार को कपिल नगर थाने में साइबर अपराधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं िमला है। सन्याल नगर निवासी शालिनी माणिकम सिलवरराज है। उसने दो बीमा पाॅलिसी निकाली हैं। प्रीमियम भरने की तिथि आने के दो दिन पहले ही उसके दोनों पॉलिसी के 5,500 रुपए जमा कर दिए। इस बीच 7 जनवरी 2022 को उसे िकसी व्यक्ति ने फोन किया। तिथि के पहले ही प्रीमियम जमा करने से बीमा कंपनी की ओर से उसे कैशबैक ऑफर दिए जाने की जानकारी दी, जिससे शालिनी खुश हो गई। अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी फोनकर्ता को दे दी। इसके तत्काल बाद ही उसके खाते से 98,665 रुपए निकाल लिए गए। घटित प्रकरण की संबंधित बैंक और पुलिस से शिकायत की गई है। जांच पड़ताल के दौरान धोखाधड़ी होने का खुलासा हो गया, जिससे मंगलवार को प्रकरण दर्ज िकया गया है।

Created On :   20 Jan 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story