- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गुल्लक के पैसे निकालकर बच्चे ने...
गुल्लक के पैसे निकालकर बच्चे ने जरूरत मंद लोगो को खाना खिलाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की मार झेल रहे गरीब लोग व उनके सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के लिए खाना देने की सोच वाड़ी के एक बच्चे ने रखी। वाड़ी पुलिस स्टेशन में 5 हजार का चेक लेकर वाड़ी के पीआई राजेन्द्र पाठक के पास पीयूष नंदलाल गोर व कशिश नंदलाल गोरे पहुँचे।लेकिन पाठक ने चेक लेने से मना किया।फिर पाठक के समक्ष दोनों बच्चो ने अन्न धान्य बाटने का निर्णय लिया।करीब 5 हजार रुपये गुल्लक से निकाले व चावल खरीद लिया।पुलिस स्टेशन में जरूरतमंद लोग अनाज के लिए आते है।उन लोगो को दोनों बच्चो ने तीन तीन कोलो की पेकिंग कर लोगो को बाटा. करीब 200 किलो चावल लोगों में बांटे व पुलिस की मदत से युवराज फाउंडेशन को एक हजार की राशी नगद दी।विशेष बात यह है कि दोनों बच्चो ने अपने खाऊ के पैसे इस आपदा के समय दिए जाने से बच्चो की सराहना हो रही है।
पीयूष कक्षा 7 वी पढ़ता है। वहीं कशिश 9 वी पढेते है।इतनी उम्र में गरीबो को मदत करने की भावना बच्चों में होने से मदत लेने वाले लोगो ने दोनों के आभार माना।इस बच्चो का आदर्श बाकी ने लिया तो देश महान होने में देरी नही लगेगी।सभी ने लॉकडाउन तक अपने घरों में रहने का आव्हान पीयूष ,कशिश ने किया।
Created On :   16 April 2020 2:16 PM IST