Nagpur News: अमित शाह से मुलाकात तो हुई, बात न हुई, नेताओं में छायी मायूसी

अमित शाह से मुलाकात तो हुई, बात न हुई, नेताओं में छायी मायूसी
  • चुनाव के मामले में चर्चा की शुरुआत तक नहीं हो पाई
  • इन मुद्दों पर दिल्ली में चर्चा होगी

Nagpur News केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे थे। समय के लिहाज ये यह दौरा डेढ़ दिन का था। तय कार्यक्रमों में शाह सहभागी हुए, लेकिन सरकार व चुनाव के मामले में चर्चा की शुरुआत तक नहीं हो पाई। दावा किया जा रहा है कि इन मुद्दों पर दिल्ली में चर्चा होगी। इस दौरे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा अन्य कोई नेता, शाह के साथ अधिक समय तक नहीं दिखा।

अनेक विषयों पर बात की उम्मीद थी ः राज्य में मनपा सहित विविध स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव की तैयारी चल रही है। भाजपा के सहयोगी दल राकांपा अजित व शिवसेना शिंदे की ओर से अलग-अलग वक्तव्य सामने आ रहे हैं। अकेले बल पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी व्यक्त की जा रही है। राज्य मंत्रिमंडल में भाजपा के कोटे से एक मंत्री की नियुक्ति का विषय लंबित है। चुनाव नियोजन कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी तय नहीं हो पाई है। महामंडलों व मंडलों के गठन के अलावा नियुक्तियों का विषय भी लंबित है। पार्टी की ओर से कहा जाता रहा है कि ये सभी विषय प्रदेश स्तर के हैं। प्रदेश में महायुति के नेता मिलकर इन विषयों पर निर्णय लेंगे, लेकिन यह भी कहा जा रहा था कि भाजपा नेताओं के अलावा राकांपा अजित व शिवसेना शिंदे गुट के चुनाव संबंधी समन्वय समिति के नेताओं से शाह बात करेंगे। चुनाव के संबंध में नया दिशानिर्देश जारी होगा,लेकिन शाह ने नागपुर पहुंचने के बाद किसी भी नेता को अलग से चर्चा के लिए समय नहीं दिया।

फोटो सेशन का ही मिला मौका ः उनके स्वागत के लिए विमानतल पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित अन्य पदाधिकारी थे। विमानतल पर स्वागत के लिए शहर व जिला ग्रामीण के कुछ पदाधिकारियों को खड़े रहने का मौका मिला। लेकिन पदाधिकारियों की शाह से वह मुलाकात फोटो सेशन से अधिक नहीं रही। वर्धा मार्ग पर हेडगेवार चौक में औपचारिक स्वागत के बाद शाह सीधे होटल रेडिसन ब्लू में गए। भाजपा सूत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री फडणवीस के माध्यम से कुछ नेताओं ने शाह से भेंट का समय मांगा था। चुनिंदा पदाधिकारियों को शाह से मिलने का मौका मिला, लेकिन चर्चा नहीं हुई।

प्रयास करते रहे नेता : होटल के पास ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री िनतीन गडकरी का आवास है। गडकरी व शाह के बीच कहीं भी चर्चा नजर नहीं आई। शाह के दो कार्यक्रम तय थे। उनमें से केवल एक कार्यक्रम में उन्होंने संबोधित किया। दोनों कार्यक्रम में शाह के साथ वाहन में मुख्यमंत्री फडणवीस थे। शाह से नेताआें के मिलने के केवल कयास लगते रहे, शाह ने किसी से अधिक चर्चा तक नहीं की। होटल से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक संवाद माध्यम के प्रतिनिधि शाह से चर्चा का प्रयास करते रह गए।


Created On :   27 May 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story