- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर को मिली सौगात , फोरेंसिक...
Nagpur News: नागपुर शहर को मिली सौगात , फोरेंसिक विशेषज्ञों की जरूरत होगी पूरी

- गृहमंत्री अमित शाह ने किया दो स्थानों पर भूमिपूजन
- राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, नागपुर में 11वां कैम्पस
Nagpur News राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) गांधीनगर, गुजरात का एक उप-केंद्र कामठी तालुका में चिचोली में 50 एकड़ जमीन पर स्थापित होने जा रहा है। सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला रखी। इस दौरान एनएफएसयू के ट्रांजिट कैम्पस का वर्चुअली उद्घाटन किया गया। अमित शाह ने कहा कि, भारत सरकार फोरेंसिक विशेषज्ञों की जरूरत को पूरा करने और आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए एनएफएसयू कैम्पस का देश भर में विस्तार कर रही है। नागपुर का यह कैम्पस पश्चिमी भारत के छात्रों के लिए भी करियर के ढेरों अवसर के द्वार खोलेगा।
इनकी रही उपस्थिति : इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, एनएफएसयू के कुलगुरु डॉ. जे. एम. व्यास आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
120 करोड़ का अनुदान स्वीकृत : गृह मंत्रालय के उप-केंद्र के विकास के लिए 2025 से 2028 की अवधि के लिए 120 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। यह उप-केंद्र महाराष्ट्र में फोरेंसिक विज्ञान को बढ़ावा देने और न्यायपालिका के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
देश में दस, विदेश में एक कैम्पस : एनएफएसयू का गुजरात, नई दिल्ली, गोवा, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, मणिपुर, पुणे और विदेश में युगांडा में कैम्पस है। नागपुर में यह 11वां कैम्पस बनने जा रहा है।
इस वर्ष 5 पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे : नागपुर का ट्रांजिट कैम्पस फिलहाल आईटी पार्क, सुभाष नगर में पुलिस सहायता केंद्र भवन के भरोसा सेल में कार्यरत है। इस शैक्षणिक वर्ष, 2025-26 से 150 से अधिक छात्रों को पांच विशेष शैक्षणिक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। इसमें एमएससी फोरेंसिक साइंस, एमएससी साइबर सिक्योरिटी, बीबीए-एमबीए (फोरेंसिक अकाउंटिंग), बीटेक-एमटेक साइबर सिक्योरिटी और क्राइम सीन मैनेजमेंट में प्रोफेशनल डिप्लोमा शामिल है।
Created On :   27 May 2025 11:41 AM IST