Nagpur News: पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया, पिता की फटकार से नाराज हो भागी थी

पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया, पिता की फटकार से नाराज हो भागी थी
  • सहेली के घर से मिली
  • हमेशा मोबाइल पर लगी रहती थी

Nagpur News. पिता की फटकार से आहत किशोरी ने घर छोड़ा था। उसके सकुशल मिलने से पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली है। कार्रवाई अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने की है। किशोरी को कलमना थाने के सुपुर्द किया गया था। उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

हमेशा मोबाइल पर लगी रहती थी

कलमना थानांतर्गत निवासी 15 वर्षीय किशोरी 17 तारीख की शाम करीब साढ़े चार बजे के दौरान घर से निकल गई थी। उसके पहले उसकी पिता ने अनबन हुई थी। दरअसल किशोरी पढ़ाई के बजाय हमेशा मोबाइल पर लगी रहती थी। घरेलू कामों में भी उसका ध्यान नहीं रहता था। इस कारण पिता ने उसे फटकार लगाई थी। गुस्से में वह घर से निकल गई और सहेली के घर चली गई। किशोरी के गायब होने से परिजनों ने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई। अगवा करने की श्रेणी में प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि किशोरी सहेली के घर में है। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Created On :   20 July 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story