Nagpur News: मां तो मां होती है - बिछड़े दो शावकों को लेने जंगल से आई मादा तेंदुआ

मां तो मां होती है - बिछड़े दो शावकों को लेने जंगल से आई मादा तेंदुआ
  • चिखली गांव के पास खेत की घटना
  • पहले लोगों से डर कर भाग गई थी

Nagpur News. कोंढाली वनपरिक्षेत्र में एक मादा तेंदुआ लोगों के डर से अपने दो बच्चों को छोड़कर निकल गई थी। वन विभाग ने इन बच्चों का रेस्क्यू किया और इनकी मां से बच्चों को पुन: मिलाने का अभियान शुरू हुआ। शुक्रवार की रात को टीम द्वारा दोनों शावकों को खेत में रखा गया। मादा तेंदुआ रात को वहां आई और शावकों को लेकर चली गई।

पूरी घटना इस प्रकार है

नागपुर जिले के कोंढाली वन परिक्षेत्र के चिखली गांव के पास 18 जुलाई को सागर शेलोकर के खेत में एक मादा तेंदुआ अपने तीन छोटे-छोटे शावकों के साथ नजर आई। खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच मादा तेंदुआ एक शावक को लेकर चली गई, लेकिन दो शावक खेत में ही रह गए। कोंढाली वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों और ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर की रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। उन्होंने खेत में बचे दो शावकों को खोजकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लेकिन असली चुनौती थी मादा तेंदुए और उसके तीसरे शावक का पता लगाना। रात भर इलाके की छानबीन की गई, लेकिन मादा तेंदुआ नहीं मिली। फिर भी, वन विभाग की टीम ने हार नहीं मानी। ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर के पशु चिकित्सक डॉ. राजेश फुलसुंगे ने पांडुरंग पखाले (सहायक वन संरक्षक), प्रवीण नाईक (वन परिक्षेत्र अधिकारी), कुंदन हाते (ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर समन्वयक) के साथ चर्चा कर उप-वन संरक्षक डॉ. विनिता व्यास से अनुमति ली। इसके बाद दोनों शावकों को उनकी मां के साथ पुनर्मिलन की योजना बनाई गई।

इस तरह मिलाया

शावकों को एक प्लास्टिक क्रेट में रखकर उसी जगह पर ले जाया गया, जहां मादा तेंदुए के आने की संभावना थी। आसपास कैमरे लगाए गए और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। गांव वालों की भीड़ शावकों के लिए खतरा न बने, इसके लिए वन विभाग के कर्मचारी दूर से ही गश्त कर रहे थे। रात बीतने के बाद मादा तेंदुआ आई। क्रेट को पलटकर अपने दोनों शावकों को एक-एक करके मुंह में उठाया और सुरक्षित स्थान पर ले गई।

यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण तस्वीरें धुंधली आईं। फिर भी, तस्वीरों से ज्यादा महत्वपूर्ण था शावकों का अपनी मां के साथ पुनर्मिलन हृदयस्पर्शी क्षण था।

Created On :   20 July 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story