- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 25% डॉक्टर्स तनावग्रस्त - सरकारी...
Nagpur News: 25% डॉक्टर्स तनावग्रस्त - सरकारी अस्पतालों की स्थिति लगातार 36 घंटे तक ड्यूटी

- काम का बोझ, संसाधनाें की कमी और अव्यवस्था प्रमुख कारण
- सरकारी अस्पतालों की स्थिति लगातार 36 घंटे तक ड्यूटी
Nagpur News. जिले के दो प्रमुख सरकारी अस्पताल में कार्यरत निवासी डॉक्टरों में 25 फीसदी से अधिक तनावग्रस्त पाए गए हैं। विविध कारणों से उन्हें तनाव झेलना पड़ता है। प्रमुख कारणों में काम का अत्याधिक बोझ, संसाधनों की कमी, प्रशासनिक अव्यवस्था सामने आया है।
थकान व अनिद्रा
मेयो व मेडिकल में 1000 से अधिक निवासी डॉक्टर्स हैं। इनमें से 25 फीसदी से अधिक निवासी डॉक्टर तनावग्रस्त रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, सबसे पहला कारण यह कि उनके काम का समय निश्चित नहीं है। दूसरे उन पर काम का बोझ अधिक है। वहीं स्थानीय अव्यवस्था के कारण उन्हें कई बार जरूरी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। निवासी डॉक्टरों की पूरी नींद न होना या अनिद्रा की स्थिति से गुजरना। बर्नआऊट की स्थिति यानि शारीरिक व मानसिक रूप से थकान महसूस करना, फिर भी लगातार काम करते रहना। महिला डॉक्टरों का वर्क लाइफ बैलेंस असंतुलित होना। चिड़चिड़ापन और निर्णय क्षमता की कमी, बार-बार सिरदर्द या माइग्रेन, भोजन के प्रति अनिच्छा, निराशा, काम के प्रति अरुचि और पेश छोड़ देने की इच्छा आदि लक्षण सामान्य हो चुके हैं।
असभ्य बर्ताव से सामना
एक निवासी डॉक्टर ने बताया कि उन्हें लगातार 36 घंटे तक ड्यूटी करनी पड़ती है। रात दो बजे भी बुलाया तो जाना पड़ता है। मरीज के उपचार के दौरान सुविधाएं या उपचार सामग्री उपलब्ध नहीं रहने पर मरीज व उसके परिजन असभ्य बर्ताव करते हैं। किसी मरीज की मौत हो जाए तो मारपीट करते हैं। डॉक्टर्स असुरक्षित होते हैं। इन कारणों से उन्हें तनाव झेलना पड़ता है।
5 उपाय... डॉक्टर स्वस्थ, तो हम स्वस्थ
डॉक्टर्स दूसरों की जान बचाने दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उनके बिगड़ते स्वास्थ्य की कोई दखल नहीं लेता। एक डॉक्टर ने सुझाव दिया कि उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की दखल लेने कुछ अलग करने की आवश्यकता है।
उनके स्वास्थ्य को लेकर हर महीने काउंसलिंग होनी चाहिए।
तनावमुक्ति के लिए मेडिटेशन, योग आदि का नियम लगाना चाहिए।
साइकोलॉजिकल हेल्पलाइन शुरू करनी चाहिए।
डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उपाय योजना करनी चाहिए।
कार्य गुणवत्ता बढ़ाने मोटिवेशनल कार्यक्रम होने चाहिए।
Created On :   20 July 2025 8:09 PM IST