- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- असम से नागपुर लाए जाएंगे 12 जंगली...
Nagpur News: असम से नागपुर लाए जाएंगे 12 जंगली भैसें, बैठक में लिया गया निर्णय

- जंगलों में वाइल्ड बफेलो की संख्या बढ़ेगी
- गोरेवाड़ा में वाइल्ड बफेलो कंजर्वेशन को लेकर गतिविधि तेज
Nagpur News. विदर्भ के जंगलों में तेजी से घट रही जंगली भैंसों (वाइल्ड बफेलो) की संख्या को बढ़ाने के लिए वन विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत नागपुर के गोरेवाड़ा में वाइल्ड बफेलो कंजर्वेशन सेंटर स्थापित किया जा रहा है। हाल ही में हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया कि असम से 12 जंगली भैंसों को यहां लाया जाएगा। इससे पहले, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस), एफडीसीएम गोरेवाड़ा जू लिमिटेड और वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के बीच इस संबंध में एक समझौता (एमओयू) साइन हुआ था। बैठक में यह भी तय हुआ कि भैंसों को कहां से लाया जाए, इस पर विचार-विमर्श किया जाए।
महाराष्ट्र में वन्यजीव संरक्षण: महाराष्ट्र में मेलघाट, ताडोबा-अंधारी, सह्याद्री, पेंच, नवेगांव-नागझिरा और बोर जैसे कई अभयारण्य और बाघ परियोजनाएं हैं, जो 90,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र में फैली हैं। इनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, मगरमच्छ और शाकाहारी वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियां मौजूद हैं। हालांकि, लेसर फ्लोरिकल, युरेशियन ओटर और जंगली भैंसा जैसी कुछ प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं। ऐसे में इनकी संख्या महाराष्ट्र के जंगलों में बढाने को लेकर लंबे समय से वन विभाग जद्दोजहद कर रहा था। इसके लिए गोरेवाड़ा में एक कंजर्वेशन सेंटर बनाये जाने का तय किया गया है। ताकि यहां जंगली भैसों की संख्या बढञाकर फिर इन्हें जंगल में छोड़ा जा सके। वर्तमान में महाराष्ट्र के जंगलों में अब केवल 17 जंगली भैंसें बची हैं, जो जल्द ही पूरी तरह विलुप्त हो सकती हैं। इसे रोकने के लिए वन विभाग गोरेवाड़ा में कंजर्वेशन सेंटर स्थापित कर रहा है। यहां भैंसों की संख्या बढ़ाने के बाद उन्हें जंगलों में पुनर्वासित किया जाएगा।
ऐसे होगा संरक्षण
छत्तीसगढ़ से जंगली भैंसों को लाकर गोरेवाड़ा में प्रजनन (ब्रीडिंग) कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें जंगली माहौल में प्रशिक्षित किया जाएगा और विदर्भ तथा महाराष्ट्र के अन्य जंगलों में छोड़ा जाएगा। इससे इनकी प्रजाति को बचाने और उनकी संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Created On :   27 May 2025 4:29 PM IST