30 अप्रैल तक पूरे समय स्कूल खोलने का निर्णय वापस लें

Withdraw the decision to open the school full time by April 30
30 अप्रैल तक पूरे समय स्कूल खोलने का निर्णय वापस लें
राज्य शिक्षक परिषद की मांग 30 अप्रैल तक पूरे समय स्कूल खोलने का निर्णय वापस लें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 30 अप्रैल तक राज्य के स्कूल पूरे समय तक शुरू रखने का निर्णय हाल में सरकार ने लिया है। इस निर्णय को गलत बताते हुए  महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने कहा है कि यह निर्णय लेते समय राज्य के विविध क्षेत्रों में भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान नहीं रखा गया। 15 मार्च के बाद हर साल तापमान में बढ़ोतरी होती है। राज्य के अनेक स्कूलों में विद्युत आपूर्ति नहीं है। अनेकों की बिजली बंद है। अनेक स्कूल टीन की शेड में चलते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में दुरुस्ती का काम शुरू होने से एक ही कक्ष में छात्रों को बैठाया जाता है। स्कूल का समय सुबह का किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

2 मई से घोषित की जाएं छुट्टियां

परिषद के विभाग कार्यवाह योगेश बन ने कहा कि अप्रैल महीने में औसत तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। जिस कारण बच्चों को उष्माघात के नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता है। शिक्षक और पालकों के स्तर पर विरोध हो रहा है। यह निर्णय तुरंत रद्द किया जाए। इस शैक्षणिक सत्र को 1 मई से समाप्त कर 2 मई से छुट्टियां घोषित की जाएं। यह मांग महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के अध्यक्ष के. वाजपेयी, सुनील पाटील, नरेश कामडे, विलास बोबडे, विनोद पांढरे, सुधीर अनवाने, रंजना कावले, राजेंद्र पटले ने निवेदन द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षणमंत्री से की है। 

Created On :   27 March 2022 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story