बैगर हेल्मेट-मास्क बाईक चला रहे थे एक्टर विवेक ओबेरॉय, कटा चालान

Without helmet-mask actor Vivek Oberoi ride bike, Fined after viral video
बैगर हेल्मेट-मास्क बाईक चला रहे थे एक्टर विवेक ओबेरॉय, कटा चालान
बैगर हेल्मेट-मास्क बाईक चला रहे थे एक्टर विवेक ओबेरॉय, कटा चालान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना हेलमेट और मास्क पहले बाइक चलाना एक्टर विवेक ओबेरॉय को मंहगा पड़ गया है। सामाजिक कार्यकर्ता बीनू वर्गीस ने इससे जुड़ा वीडियो ट्वीट करते हुए गृहमंत्री अनिल देशमुख, मुंबई पुलिस और मुंबई महानगर पालिका को टैग किया था और अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के मामले में ओबेराय को 500 रुपए का चालान भेज दिया है।

वर्गीस ने बताया कि ओबेरॉय वेलेंटाइन के दिन अपनी पत्नी के साथ बिना हेलमेट और मास्क के बाइक की सवारी कर रहे थे। जिम्मेदार नागरिक होने के चलते, उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि ऐसे समय जब कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसी लापरवाही ठीक नहीं है। साथ ही एक अभिनेता जिसके फैंस उनकी नकल करते हैं, अगर बिना हेलमेट के बाइक चलाएगा तो इससे क्या संदेश जाएगा। इसीलिए मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए ई-चालान जारी कर दिया है। 

 

Created On :   19 Feb 2021 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story