महिला आरोपी 'गुड़िया' को वीआईपी सुविधा, मेडिकल से वीडियो वायरल

Woman accused Gudiya gets VIP facility, video from medical goes viral
महिला आरोपी 'गुड़िया' को वीआईपी सुविधा, मेडिकल से वीडियो वायरल
महिला आरोपी 'गुड़िया' को वीआईपी सुविधा, मेडिकल से वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के चर्चित कांबले दोहरे हत्याकांड की आरोपी गुड़िया शाहू को शुक्रवार को मेडिकल अस्पताल में जांच के लिए नागपुर सेंट्रल जेल से लाया गया था। गुड़िया से मिलने उसकी मां मेडिकल अस्पताल पहुंची थी। गुड़िया शाहू मेडिकल अस्पातल की बेंच पर बैठकर घर के टिफिन से भोजन करती हुई नजर आई। पास में बैठी उसकी मां थैली के अंदर से बिस्लरी की बोतल निकाल रही है। यह वीडियो सोशल पर वायरल होते ही महिला आरोपी की सुरक्षा व्यवस्था संदेह के घेरे में आ गई है।

आरोपी गुड़िया शाहू की गार्ड डयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों पर भी सवाल खड़े हो गए कि उन्होंने उसे घरेलू टिफिन से भोजन करने देने की अनुमति कैसे दी? सूत्रों के अनुसार  पत्रकार रविकांत कांबले की मां उषा कांबले और बेटी राशि कांबले की हत्या के आरोप में गुड़िया शाहू, उसका पति गणेश शाहू और कुछ रिश्तेदार जेल में बंद हैं। गुड़िया को शुक्रवार को नागपुर के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जेल से भेजा गया था। इस दौरान वह अस्पताल में एक बेंच पर बैठकर घर के टिफिन खा रही थी। यह सब कुछ घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही चर्चाएं होने लगी कि आरोपी गुड़िया को जेल प्रशासन की ओर से वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मजे की बात यह है कि वायरल हो रहे वीडियो के अंदर एक महिला पुलिसकर्मी भी नजर आ रही है, जो संभवत: जेल से इस महिला आरोपी की गार्ड डयूटी में भेजी गई थी। वह अपने मोबाइल फोन पर लगी हुई है। घटना ने एक बार फिर जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है। 

महिला पुलिसकर्मी अपने मोबाइल पर व्यस्त नजर आई
आरोपी गुड़िया शाहू की गार्ड ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों पर भी सवाल खड़े हो गए कि उन्होंने उसे घरेलू टिफिन से भोजन करने देने की अनुमति कैसे दी? सूत्रों के अनुसार  पत्रकार रविकांत कांबले की मां उषा कांबले और बेटी राशि कांबले की हत्या के आरोप में गुड़िया शाहू, उसका पति गणेश शाहू और कुछ रिश्तेदार जेल में बंद हैं।

गुड़िया को शुक्रवार को नागपुर के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जेल से भेजा गया था। इस दौरान वह अस्पताल में एक बेंच पर बैठकर घर के टिफिन खा रही थी। यह सब कुछ घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही चर्चाएं होने लगी कि आरोपी गुड़िया को जेल प्रशासन की ओर से वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मजे की बात यह है कि वायरल हो रहे वीडियो के अंदर एक महिला पुलिसकर्मी भी नजर आ रही है, जो संभवत: जेल से इस महिला आरोपी की गार्ड ड्यूटी में भेजी गई थी। वह अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त थी। घटना ने एक बार फिर जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है। 

जांच की जाएगी
मामले की गहन जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 
-विक्रम साली, पुलिस उपायुक्त, पुलिस मुख्यालय, शहर नागपुर  
 

Created On :   21 Dec 2019 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story