टिप्पर की चपेट में आने से बची महिला एपीआई

Woman API saved from being hit by tipper
टिप्पर की चपेट में आने से बची महिला एपीआई
सीनाजोरी टिप्पर की चपेट में आने से बची महिला एपीआई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरखेड़ा थाने में पदस्थ महिला एपीआई सुप्रिया धुमाल रविवार रात करीब 9 बजे के दौरान मोपेड पर थाने से घर जाने के लिए बाहर निकलीं। इस बीच भानेगांव की दिशा आ रहे टिप्पर (क्रमांक एमएच-40 एके-9365) के चालक मुरलीधर मानिकचंद ठाकरे (32) भरतवाड़ा, नागपुर निवासी ने टक्कर मार दी। टिप्पर वाड़ी निवासी योगेश तिड़के का बताया जा रहा है। हालांकि मामले में चोरी की रेत ले जा रहे चालक द्वारा महिला एपीआई को कुचलने का प्रयास करने के आरोप लग रहे हैं। महिला एपीआई टिप्पर की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं। अन्य पुलिसकर्मियों ने पीछा कर वाहन (क्रमांक एमएच 40 एके 9365) को कब्जे में लेकर चालक मुरलीधर मानिकचंद ठाकरे को गिरफ्तार किया। चर्चा है कि टिप्पर में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिससे सरकारी कार्रवाई से बचने के लिए चालक तेज रफ्तार से वाहन को निकालने के प्रयास में था। खबर लिखे जाने तक आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शुरू थी। 

Created On :   20 Dec 2021 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story