- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Woman arrested in Iqbal Mirchi property case
दैनिक भास्कर हिंदी: इकबाल मिर्ची संपत्ति मामले में महिला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इकबाल मिर्ची संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिंकू देशमुख नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। देशमुख पर फर्जी पहचान के जरिए सौदा करने और दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची को अवैध रुप से पैसे विदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल से भी ईडी इस मामले में 12 घंटे लंबी पूछताछ कर चुकी है। देशमुख को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है।
ईडी के मुताबिक देशमुख ने मामले में पहले गिरफ्तार किए गए रंजीत सिंह बिंद्रा की मदद की थी। छानबीन में खुलासा हुआ था कि इकबाल मिर्ची, हुमायूं और सबलिंक प्रापर्टी के बीच हुई डील में बिंद्रा ने 50 करोड़ रुपए की रकम हासिल की थी। देशमुख ने फर्जी किराएदार बनकर 30 करोड़ 40 लाख रुपए हासिल किए थे। यह रकम देशमुख और दूसरे दलालों में बांटी गई थी। पूछताछ के दौरान बिंद्रा ने ईडी को वह चेक भी दिखाए जिनसे सबलिंक के जरिए किराएदारों को भुगतान किया गया था।
मर्चेंट के कहने पर उसने देशमुख को चेक दिया था। हालांकि देशमुख ने दावा किया है कि उसने बिंद्रा को 38 करोड़ रुपए नकद उधार के रुप में दिए थे और जो चेक उसे दिया गया था वह उसी का भुगतान था। देशमुख के वकील आबाद पांडा ने दावा किया कि ईडी उससे पूछताछ कर चुकी है और वह जांच में पूरा सहयोग कर रही है इसलिए हिरासत में भेजे जाने की जरूरत नहीं है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से ईडी करेगी पूछताछ, इकबाल मिर्ची की संपत्ति से जुड़ा मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: इकबाल मिर्ची की कथित संपत्ति खरीदने के मामले में प्रफुल्ल की मुश्किल बढ़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: वीडियो रेसिपी: खाने के साथ सर्व करने के लिए बनाएं मिर्ची के पकोड़े
दैनिक भास्कर हिंदी: राजा मिर्ची गिरफ्तार, 5 हजार रुपए का था ईनाम घोषित और स्थायी वारंट