- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो साल की बेटी और प्रेमी के साथ...
दो साल की बेटी और प्रेमी के साथ महिला ने खाया जहर, हत्या के आरोप में थी फरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केरल से पति की हत्या कर फरार एक 29 वर्षीय महिला और उसके प्रेमी ने अपनी दो साल की बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना नवी मुंबई के पनवेल इलाके में स्थित एक लॉज़ में हुई। वारदात में बच्ची की मौत हो गई जबकि महिला और उसका पति गंभीर हालत में मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती हैं। महिला का नाम लिजी कुरियन है जबकि उसके प्रेमी की पहचान वाशिम कादिर के रूप में हुई है। जिस बच्ची की मौत हुई है उसका नाम जोआना है। पुलिस के मुताबिक लिजी की 10 साल पहले रिजोश कुरियन नाम के शख्स से शादी हुई थी । लेकिन इडुक्की जिले के रिसार्ट में काम के दौरान तीन साल पहले कादिर से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने प्यार के आड़े आ रहे रिजोश को रिसोर्ट में बुलाया और शराब पिलाने के बाद नशे में उसकी गाला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने रिजोश का शव दफना दिया। मामले की छानबीन कर रही केरल पुलिस को मोबाइल कॉल के सहारे सुराग मिले।
मामले में कादिर के भाई की गिरफ्तारी हुई तो वह लिजी और उसकी बेटी के साथ भागकर नई मुंबई पहुच गए। केरल पुलिस को दोनों की तलाश थी इसी के दबाव में दोनों ने बच्ची के साथ खाने में मिलाकर जहर खा लिया। शनिवार को दोपहर लगभग 1.15 बजे लॉज के कर्मचारी ने कमरे की सफाई के लिए काफी समय तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद कर्मचारी ने अतिरिक्त चाबी का उपयोग कर कमरे में दाखिल हुआ। अंदर गया तो कर्मचारियों ने पाया कि तीनों बेहोश हैं। तीनों को पनवेल अस्पताल ले जाया गया जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। कुरियन और कादिर को सर जेजे अस्पताल भेजा गया और उन्हें अभी तक होश नहीं आया है। दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद केरल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
Created On :   10 Nov 2019 7:25 PM IST