एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 1 लाख की ठगी - पीडि़त महिला ने ओमती थाने में दर्ज कराई शिकायत 

Woman cheated of 1 lakh in the name of getting job in airport - victim woman lodged complaint
एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 1 लाख की ठगी - पीडि़त महिला ने ओमती थाने में दर्ज कराई शिकायत 
एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 1 लाख की ठगी - पीडि़त महिला ने ओमती थाने में दर्ज कराई शिकायत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाने पहुँची एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसे एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झाँसा देकर किसी जालसाज ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली है। ठगी की शिकार हुई महिला की शिकायत को ओमती पुलिस द्वारा जाँच में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार ओमती थाने पहुँची विनीता दाहिया नामक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसके मोबाइल पर एयरपोर्ट में वैकेंसी का मैसेज आया था। उसके बाद मैसेज करने वाला उससे सतत संपर्क करता रहा और फिर नौकरी लगवाने का झाँसा देकर ऑनलाइन 1 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। रकम लेने के बाद जालसाज ने महिला के वॉट्सएप नंबर पर एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया। महिला जब एयरपोर्ट पहुँची तो वहाँ उसे पता चला कि उसके साथ ठगी की गई है। महिला ने जब जालसाज को कॉल किया तो उसका नंबर बंद आ रहा है।  जानकारी लगने पर महिला ने ओमती थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा महिला की शिकायत को जाँच में लिया गया है।
 

Created On :   10 Jun 2021 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story