कुएं में कूदकर महिला ने की खुदकुशी

Woman commits suicide by jumping into a well
कुएं में कूदकर महिला ने की खुदकुशी
 मारेगांव कुएं में कूदकर महिला ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, मारेगांव। तहसील के कान्हालगांव(वाई) में एक 60 वर्षीय वृद्धा ने खेत में स्थित कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार 23 नवंबर की रात को घटी। मृतक महिला का नाम विमल सीताराम कुलमेथे (60) बताया गया है। घटना की जानकारी गांव में फैलते ही स्थानीयों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। जिसके बाद इसकी सूचना मारेगांव पुलिस को दी गई। मारेगांव पुलिस का एक दल घटनास्थल पहुंचकर नागरिकों के सहयोग से शव को कुएं के बाहर निकालकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। खुदकुशी करने की वजह अभी तक पता नहीं चल पायी है। समाचार लिखे जाने तक मारेगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। मृतक के पश्चात पति, बेटा ऐसा परिवार है। 

Created On :   25 Nov 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story