- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- युवक ने किया शादी से मना तो युवती...
युवक ने किया शादी से मना तो युवती ने ट्रेन के नीचे आकर कर लिया सुसाइड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में एक युवती ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती इस बात से निराश थी कि उसके प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आत्महत्या करने से पहले युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा था जिसके आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक अविनाश रामदास गायकवाड़, उम्र 30 साल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 22 वर्षीय युवती परिवार के साथ येरवड़ा स्थित नागपुर चाल परिसर में रहती थीं। वह और अविनाश एक दूसरे से प्यार करते थे। अविनाश ने पहले उसे शादी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन बाद में वह मुकर गया और उसने शादी करने से इनकार किया। इस बात से निराश होकर दीक्षा 19 फरवरी की सुबह 9 बजे युवती ने घर पर बताया कि वह क्लिनिक जा रही है, काफी देर होने के बावजूद भी वह घर नहीं लौटीं थीं। इसलिए परिजन ने येरवड़ा पुलिस थाने में उसके गुमशुदा होने की शिकायत दी थी।
दूसरे दिन पता चला कि वह रेल के नीचे आकर घायल हुई हैं। उसका पिंपरी स्थित वाईसीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके परिजन अस्पताल गए लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। 22 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। उसके परिजनों ने उसके बैग की तलाशी ली। तब उसमें एक चिठ्ठी मिली। जिसमें उसने लिखा था कि अविनाश ने शादी का आश्वासन दिया था और अब इनकार कर वह दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। इसलिए वह आत्महत्या कर रही है। पुलिस ने चिठ्ठी जब्त कर अविनाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
युवक की प्रताड़ना से तंग युवती ने लगाई फांसी
वहीं एक अन्य एक तरफा प्रेम के मामले में युवक की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 16 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना कोंढवा इलाके की है। घटना को लेकर कोंढवा पुलिस थाने में फैजान याकूब शेख नामक युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। फैजान आलिशा से एक तरफा प्रेम करता था। वह उस पर शादी करने के लिए दबाव डालता था। आलिशा जब इनकार करती, तब वह उसे कहता कि तुमने मुझ से शादी नहीं की तो तुम्हारे पास आत्महत्या के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा। फैजान की इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 4 मार्च की शाम साढ़े चार बजे आलिशा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
Created On :   9 March 2018 12:08 AM IST