- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पार्किंग में जमे पानी में डूबकर...
पार्किंग में जमे पानी में डूबकर महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निर्माणाधीन भवन की पार्किंग में जमे पानी में डूबकर एक महिला की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार धरमपेठ स्थित चिल्ड्रन पार्क के सामने एक 6 मंजिल इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां काम करने वाले छत्तीसगढ़ की महिला मजदूर दूसरी मंजिल पर और पुरुष मजदूर पांचवीं मंजिल पर सोते थे।
मंगलवार रात दूसरी मंजिल पर किसन्या कुर्वे (40) अपनी एक महिला साथी के सोयी हुई थी। चार पुरुष मजदूर चौथी मंजिल पर सोए हुए थे। सुबह उठने के बाद दूसरी मंजिल पर सोयी महिला को किसन्या नहीं दिखाई दी। काफी खोजबीन के बाद जब महिला साथी नीचे उतरी तो पार्किंग में साड़ी का पल्ला दिखा। जिसे देखने के बाद लोगों की भीड़ लग गई । कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और किसन्या की डेड बॉडी को बाहर निकाला। फिलहाल अन्य मजदूर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं उनका कहना है कि रात को हम सभी सोने चले गए थे। सुबह उठने के बाद ऐसा हादसा देखने को मिला।
Created On :   19 July 2017 6:34 PM IST