ऑक्सीजन खत्म होने से महिला ने एम्बुलेंस में दम तोड़ा 

Woman dies in ambulance due to empty oxygen
ऑक्सीजन खत्म होने से महिला ने एम्बुलेंस में दम तोड़ा 
ऑक्सीजन खत्म होने से महिला ने एम्बुलेंस में दम तोड़ा 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया गंभीर रूप से बीमार महिला को ऑक्सीजन लगाकर मेडिकल कॉॅलेज की एम्बुलेंस से नागपुर लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल से केवल 30 किलोमीटर की दूरी पर ही अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गया, जिससे महिला की मृत्यु हो गई। घटना के बाद महिला के परिजनों ने मेडिकल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संंबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। घटना मंगलवार 4 अगस्त सुबह की बतायी जा रही है। मृत महिला राजवंती जयपाल पाचे (42) ग्राम काटी की निवासी है। सांस लेने में उसे तकलीफ हो रही थी, इसलिए कोरोना की आशंका के चलते नागपुर लाया जा रहा था। 

Created On :   4 Aug 2020 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story