- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रॉमा सेंटर से मेडिकल ले जा रहे...
ट्रॉमा सेंटर से मेडिकल ले जा रहे थे, स्ट्रेचर से पलट कर गिरी महिला मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रामा सेंटर से मेडिकल के वार्ड क्रमांक 8 में ले जाते समय स्ट्रेचर पलट जाने से महिला मरीज गिर गई। अटेंडेंट साथ में नहीं आने से परिजन खुद उसे स्ट्रेचर पर ले जा रहे थे। इस घटना से मेडिकल में मरीजों के साथ लापरवाही फिर एक बार खुलकर सामने आ गई। मेडिकल में मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह स्ट्रेचर पर लाने-ले जाने के लिए 300 से अधिक अटेंडेंट नियुक्त किए गए हैं।
बड़ी संख्या में अटेंडेंट नियुक्त करने के बाद भी मरीजों को लाने-ले जाने का काम परिजनों को करना पड़ता है। स्ट्रेचर का उपयाेग मरीजों के लिए कम और अस्पताल का सामान ढोने के लिए अधिक किया जाता है। अटेंडेंट स्ट्रेचर पर सामान ढोते नजर आते हैं। स्ट्रेचर पर मरीज को परिजन ले जाते हैं। आलम यह है कि कई मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिलते। परिजन उन्हें हाथ पकड़कर या उठाकर इधर से उधर ले जाते हैं। मेडिकल प्रशासन की आंखों के सामने सब कुछ होता देख अनजान बना हुआ है।
ट्रामा सेंटर से मेडिकल ले जाते समय ट्रामा सेंटर के ठीक सामने स्ट्रेचर पलटकर महिला मरीज गिर गई। अटेंडंट स्ट्रेचर के साथ आने के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए परिजन स्ट्रेचर पर उसे ले जा रहे थे। उन्हें स्ट्रेचर चलाना नहीं आने से ढलान पर स्ट्रेचर पलट गया। चोट लगने से मरीज बेहोश हो गई। परिजनों ने जैसे-तैसे उसे उठाया और मेडिकल ले गए। इस हादसे के बाद भी कोई अटेंडेंट सहायता के लिए नहीं आया।
Created On :   23 Dec 2018 2:43 PM IST