- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सात माह की बेटी के साथ कुएं में...
सात माह की बेटी के साथ कुएं में कूदी महिला, मौत

- दमुआ के चुरनीचौगान की घटना, जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क दमुआ/छिंदवाड़ा। दमुआ थाना क्षेत्र चुरनी चौगान में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपनी सात माह की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगा दी। मंगलवार सुबह दोनों के शव कुएं में उतराते मिले। आत्महत्या के इस मामले से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुसराम ने बताया कि 23 वर्षीय सुशीला पति ब्रजेश यदुवंशी सोमवार रात परिवार के साथ खाना खाकर सात माह की बेटी काजल के साथ सो गई थी। मंगलवार सुबह परिजनों ने घर का दरवाजा खुला देखा तब सुशीला व काजल अपने बिस्तर पर नहीं थी। तलाशी के दौरान घर के समीप स्थित कुएं में सुशीला और काजल का शव उतराता मिला। घटनास्थल पर नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डाइत भी पहुंची थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
हिमाचल में काम करता है पति-
पुलिस ने बताया कि तीन साल पूर्व सुशीला और ब्रजेश यदुवंशी का विवाह हुआ था। पिछले दो माह से ब्रजेश हिमाचल में रहकर मजदूरी कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह की वजह से सुशीला ने बेटी के साथ आत्महत्या की है, हालांकि पुलिस ने कारण स्पष्ट नहीं किए है।
गांव में मातम का माहौल-
सुशीला और काजल की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं दूसरी ओर गांव में भी मां-बेटी की मौत से मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। मंगलवार सुबह रेस्क्यू कर जब कुएं से मासूम काजल का शव बाहर निकाला गया, तब यहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू थे।
Created On :   3 Aug 2021 10:14 PM IST