बेटी और भाई के साथ मिलकर की शराबी पति की हत्या, शव जंगल में दफनाया

Woman killed her husband With brother and daughter
बेटी और भाई के साथ मिलकर की शराबी पति की हत्या, शव जंगल में दफनाया
बेटी और भाई के साथ मिलकर की शराबी पति की हत्या, शव जंगल में दफनाया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रताडऩा से तंग आकर एक महिला ने भाई और बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक का शव जंगल में दफन कर दिया। हत्यारों की निशानदेही पर शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। हत्या की आरोपी महिला सुकरवती ने पुलिस को बताया कि बीजाढाना निवासी पति 60 वर्षीय नारायण पिता बोधन काकोडिय़ा शराब के नशे में मारपीट करता था। मारपीट से परेशान होकर वह बिजोरीपठार स्थित अपने मायके आ गई थी। 15 जनवरी को नारायण ने मायके आकर उसके और बेटी शाहवती के साथ भी मारपीट की। मारपीट से परेशान होकर उसने बेटी शाहवती और भाई श्रीचंद के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सुकरवती, शाहवती और श्रीचंद पिता इंदरु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जड़ी-बूटी के बहाने ले गए थे जंगल-
पुलिस के मुताबिक नारायण को जड़ी-बूटी लाने के बहाने पत्नी, बेटी और साला जंगल ले गए थे। यहां उन्होंने लाठियों से उस पर हमला कर दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने जंगल में गड्ढ़ा खोदकर शव दफना दिया था।
बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी-
नारायण जब वापस घर नहीं लौटा तो 21 जनवरी को बेटा आलाराम काकोडिय़ा बिजोरीपठार पहुंचा। यहां भी पिता के न मिलने पर बेटे ने बटकाखापा थाने में पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस गुम इंसान की तलाश कर रही थी।
बहन, भाई पहुंचे थाना-
थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी नारायण की तलाश में उसके साले श्रीचंद्र  के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस का दबाव बढऩे पर पत्नी सुकरवती और साला श्रीचंद ने थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
आरोपी महिला और उसका भाई ने थाने पहुंचकर हत्या करना कबूल लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर शव कब्र से निकाला गया था। मौके पर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बीएस वाडिवा, एसडीओपी, अमरवाड़ा

 

Created On :   29 Jan 2018 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story