थ्रेसर मशीन में फंसी महिला की गर्दन कटी, मौत

Woman trapped in thresher machine severed her neck, died
थ्रेसर मशीन में फंसी महिला की गर्दन कटी, मौत
- जांच के बाद पति के खिलाफ अपराध दर्ज थ्रेसर मशीन में फंसी महिला की गर्दन कटी, मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। माहुलझिर थाना क्षेत्र के ग्राम भीमखेड़ी में पिछले दिनों एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां घर के आंगन में थ्रेसर मशीन से एक महिला और उसका पति तुअर फसल की गहानी कर रहे थे। इस दौरान मशीन में महिला की साड़ी फंस गई और वह अनियंत्रित होकर मशीन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी लगभग आधी गर्दन कट गई थी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद लापरवाही से मशीन चलाने पर पति को आरोपी बनाया है।
थाना प्रभारी मयंक उईके ने बताया कि भीमखेड़ा निवासी 48 वर्षीय सन्नू पिता गणेश अहिरवार ने तुअर की फसल की गहानी के लिए आंगन में थ्रेसर मशीन लगाई थी। उसकी पत्नी 40 वर्षीय शीलाबाई थ्रेसर मशीन में फसल डाल रही थी। इस दौरान उसकी साड़ी मशीन में फंस गई। जिससे वह मशीन की चपेट में आ गई। मशीन की चपेट में आने से शीलाबाई की गर्दन बुरी तरह से कट गई थी। शीलाबाई की मौके पर मौत हो गई थी। मर्ग कायम कर मामले की जांच में सामने आया कि थ्रेसर मशीन का संचालन लापरवाही से किया जा रहा था। जिसकी वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने सन्नू अहिरवार के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   5 March 2022 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story