- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हर खूबियों से पूर्ण हैं महिलाएं, ...
हर खूबियों से पूर्ण हैं महिलाएं, इसीलिए समृद्ध होता है परिवार और समाज
_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर । महिलाओं से ही परिवार और समाज समृद्ध होता है, इसलिए महिलाओं के कंधे पर भावी सुदृढ़ पीढ़ी निर्माण करने की जिम्मेदारी है। समाज को उन्नत बनाने के लिए महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण होता है। आज की महिलाएं अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। महिलाओं की खूबियों का समाज विकास उपयोग किया जाना चाहिए। एक-दूसरे के सहयोग से सुंदर माला पिरोने का काम होना चाहिए। इसके लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। उक्त विचार विदर्भ पद्मशाली महिला संघम् के स्नेह मिलन समारोह में मान्यवरों ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा बतुलवार ने की। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में रत्नमाला गड्डमवार, शीला पुल्लरवार, मीनाक्षी झाड़गांवकर, राजू नागुलवार, संजय बोमेवार व सतीश मामीलवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
समाज को विकास से जोड़ने के प्रयास
मार्कण्डेय मंदिर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावना रखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रश्मि परसावार ने कहा कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा देते हुए समाज को विकास से जोड़ना चाहिए। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी और कार्यक्षमता की मिसालें पेश की। रत्नमाला गड्डमवार ने महिलाओं की अतिव्यस्तता, परिवार व समाज के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। शीला पुल्लरवार, राजू नागुलवार, संजय बोमेवार ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंच संचालन शिल्पा चिंदमवार ने किया। आभार प्रदर्शन श्रद्धा मामीलवार ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनिता पेदुलवार, मृणाली चिलकावार, विद्या कटकमवार, पायल बैनलवार, नेहा कटकमवार, पल्लवी परसावार, अलका माटेटवार, स्मिता बोम्मेवार, कीर्ति माडेवार, पूजा गड्डमवार, अंजू बोमेवार, माधुरी तुम्मे, अंजलि बल्लेवार, मोनाली तुम्मेवार, माधुरी ताल्लेवार सहित कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया। कार्यक्रम में नागपुर पदमशाली समाज महिला मंडल का भी सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर नागपुर समाज की महिलाओं ने व्यवस्था में सहयोग दिया। कार्यक्रम में तनूजा उड़तेवार, वर्षा नागुलवार,अर्चना दासरवार, छाया ओडनलवार,पूनम पेद्दुलवार, रेणु गाजिमवार, सुनंदा गोशिकवार, उमा गुज्जेवार, शीतल गोपावार, कविता मामीलवार और कल्पना मामीलवार उपस्थिति रहीं।
Created On :   13 Aug 2019 5:21 PM IST