नागपुर : शराब दुकानें बंद कराने सड़कों पर महिलाएं, आत्मदाह की दी चेतावनी

Women protested for liquor ban, said radical movement will run
नागपुर : शराब दुकानें बंद कराने सड़कों पर महिलाएं, आत्मदाह की दी चेतावनी
नागपुर : शराब दुकानें बंद कराने सड़कों पर महिलाएं, आत्मदाह की दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब से बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाने के लिए शहर की महिलाओं ने कमर कस ली है। मेडिकल रोड पर कुंदनलाल वाचनालय के पास नागद्वार से सटे देशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर गुरुवार को महिलाओं ने आंदोलन किया। आंदोलनकारी महिलाओं ने कहा कि अगर शराब दुकान बंद नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

गौरतलब है कि शराब दुकानें बंद करने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी। गुरूवार को क्षेत्र के पार्षद विजय चुटेले के नेतृत्व में महिलाओं ने संयुक्त रूप से शराब की दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए दुकान को बंद किए जाने की मांग की। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। आंदोलनकारियों ने शराब की दुकान को बंद न करने पर धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है। इसके साथ ही महिलाओं का कहना है कि दुकान बंद नहीं की गई तो वो आत्मदाह करेंगी। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। आंदोलन में शामिल महिलाओं का आरोप है कि शराब की यह दुकान अवैध तरीके से राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में चल रही है। इस दुकान के कारण इलाके का माहौल खराब हो रहा है। दुकान के समीप स्कूल है। बस्ती के बच्चे शराब के आदी बन रहे हैं।  इस मार्ग से गुजरने वाली युवतियों और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। आंदोलनकारियों में पार्षद विजय चुटेले, लोकेश जाधव, मोंटी चौहान, कमलेश तुमसकर सहित अन्य कई महिलाएं शामिल थीं।
 

Created On :   29 Sept 2017 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story