ड्रेस कोड की सख्ती से महिला सुरक्षा गार्ड परेशान

Women security guards troubled by the strictness of dress code
ड्रेस कोड की सख्ती से महिला सुरक्षा गार्ड परेशान
बिजलीघर ड्रेस कोड की सख्ती से महिला सुरक्षा गार्ड परेशान

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा। बिजलीघर के 500 मेगावॉट सयंत्र में वर्षों से कार्यरत महिला सुरक्षा गार्ड को  साड़ी के बदले पैंट-शर्ट ड्रेस कोड पहनने का आदेश  बिजलीघर प्रशासन ने दिया है। इसे लेकर महिला सुरक्षा गार्ड में प्रशासन के प्रति असंतोष पनप रहा है। महिला सुरक्षा गार्ड का कहना है कि, हम पिछले कई वर्षों से ड्रेस कोड के रूप में साड़ी पहनते आ रहे हैं। अक्सर महिलाओं को ड्यूटी पर तैनाती के समय शारीरिक और मानसिक तौर पर सक्षम रहना पड़ता है। साथ ही समय-समय पर प्राकृतिक प्रक्रिया से भी महिलाओं को गुजरना पड़ता है। ऐसे में प्रशासन ड्रेस कोड नहीं अपनाने पर कार्रवाई करने की बात कर रहा है, जो सरासर गलत है। इस बारे में प्रशासन ने जल्द से जल्द निर्णय रद्द नहीं करने पर  महाराष्ट्र विज कंत्राटी कामगार संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Created On :   22 April 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story