महिलाओं ने मंदिर का ताला तोड़ देवी की मूर्ति स्थापित की

Women set up statue of Goddess after breaking temple lock
महिलाओं ने मंदिर का ताला तोड़ देवी की मूर्ति स्थापित की
महिलाओं ने मंदिर का ताला तोड़ देवी की मूर्ति स्थापित की

डिजिटल डेस्क, कोंढाली/नागपुर। नवरात्रि के दिन चल रहे हैं और मंदिरों में मां की भक्ति का सैलाब उमड़ा हुआ है। अमरावती रोड पर नागपुर से 35 किमी दूर बाजारगांव में एक मंदिर जहां न पूजा-पाठ होती थी न साफ-सफाई। इस मंदिर की लोगों ने साफ-सफाई की और मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की। बताया जाता है कि महिलाओं ने राम मंदिर का ताला तोड़ कर देवी की मूर्ति स्थापित की। पुरातत्व विभाग के अधीनस्थ इस मंदिर में असाटी परिवार द्वारा ताला लगाया गया था। गांव के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिए जाने से यह कदम उठाया गया। हालांकि पुजारी असाटी परिवार की ओर से महिलाओं को मंदिर में जाने से किसी प्रकार की रोकटोक नहीं किए जाने की सफाई दी गई है।

गंदगी न हो इसलिए लगाया ताला

पुजारी परिवार के सदस्य राकेश असाटी ने बताया कि यह उनका पारिवारिक मंदिर है। 19 अक्टूबर 1964 को बालाजी मंदिर देवस्थान ट्रस्ट बाजारगांव नाम से ट्रस्ट बनाया गया। इसके बाद 1981 में संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग को सौंपा गया। पुरातत्व विभाग द्वारा नियुक्त किया गया पहरेदार नियमित उपस्थित नहीं रहने से मंदिर में गंदगी का आलम छाया रहता था। इसलिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर ताला लगाया गया। मंदिर में जाने से किसी को नहीं रोका गया, जबकि गांव के नागरिकों का कहना है कि असाटी परिवार मंदिर पर अपना अधिकार बताता है। गांव के लोगों को मंदिर में प्रवेश देने से रोका जाता है, इसलिए ताला तोड़कर मंदिर में देवी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करने का कदम उठाया गया है। बताया जाता है कि ताला तोड़ने से पहले पुरातत्वविभाग की अनुमति ली गई है। हालांकि पुरातत्वविभाग से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कोंढाली पुलिस थाने के थानेदार पी. एस. अहेकर ने बतायाकि इस संबंध मेंकि सी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है।

Created On :   23 Sept 2017 6:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story