- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- दो सराफा दुकानों से महिलाओं ने उड़ाए...
दो सराफा दुकानों से महिलाओं ने उड़ाए लाखों के आभूषण
डिजिटल डेस्क, वर्धा। कठाणे ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान से दिनदहाड़े दो महिलाओं ने हाथ सफाई की सफाई दिखाकर लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने की घटना सोमवार 25 अक्टूबर को सामने आयी। चोरी होने की बात सराफा व्यवसायी को सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चली है। सराफा व्यवसायी की शिकायत पर शहर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के श्रीराम गोविंद कठाणे अपने सराफा दुकान में रविवार 24 अक्टूबर को शाम के समय आभूषणों का हिसाब कर रहे थे। हिसाब में उन्हें कुछ आभूषण कम दिखाई दिए। दिन भर की सीसीटीव्ही फुटेज जांच करने पर पता चला कि दोपहर 1.30 से 3.45 बजे दो अज्ञात महिला ग्राहकों ने भीड़ का फायदा लेते हुए हाथ सफाई से चांदी के तीन पायल के जोड़ कीमत 20 हजार रुपए, सोने के 12 पदक 59 ग्रैम कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। इसी तरह रोहन कठाणे,शाम कठाणे की सराफा दुकान से चांदी के 950 ग्रैम के 15 जोड़ पायल कीमत 60 हजार रुपए ऐसा कुल मिलाकर 4 लाख 5 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सराफा व्यवसायी ने सोमवार 25 अक्टूबर को पुलिस में दी शकायत पर से पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 380, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला मास्क पहने व दूसरी महिला गुरखा पहने दिखाई दे रही है। मास्क व गुरखा पहने होने से महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
एक ही रात में छह स्थानों को चोरों ने बनाया निशाना
स्थानीय संत लहानुजी नगर, महादेवपुरा और मालगुजारीपुरा में बीती रात लाखों रुपए की चोरी होने से शहर के नागरिकों में चोरी को लेकर दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है। जिसके चलते वर्धा शहर पुलिस ने चोरों की तलाश करने कमर कस ली है। बता दे कि बीती रात शहर के 3 परिसर में कुल 6 जगहों पर चोरी हुई है। जिसमें से संत लहानुजीनगर परिसर में दो घर, महादेवपुरा का जुते-चप्पल का गोडाउन और बाइक चोरी और एक घर में चोरी, एवं मालगुजारी पुरा में स्थित ऑप्टिकल की दुकान का शटर फोड़कर कुल 3 लाख 41 हजार की सामग्री चुराई गई है।ब्यूरो | वर्धा
मालगुजारीपुरा की ऑप्टिकल की दुकान से 10 हजार उड़ाए
शहर के मालगुजारीपुरा में स्थित अभिषेक ऑप्टिकल दुकान में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर कुल 10 रुपए हजार नगद चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत अभिषेक मुकुंद उपलवार निवासी साबले प्लॉट, पावडे चौक ने शहर पुलिस थाना में दर्ज की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले की जांच शहर पुलिस के ए.एस.आय बाबाराव कर रहे हैं।
महादेवपुरा के जूते-चप्पल के गोदाम और घर से उड़ाया माल
स्थानीय महादेवपुरा में स्थित डाफे फुटवेअर के जुते-चप्पल के गोडाउन में से सोमवार रात पैरागॉन कंपनी, कश्मीरी कंपनी और सुंदरम कंपनी के कुल 640 जोड़ जिनकी कुल कीमत 95 हजार चोरी हो गए। इसके साथ नीलेश कैलाश तुकाडे निवासी महादेवपुरा के घर के सामने पार्क की गई पल्सर 220 एम.एच 05 ई.सी. 2413 कीमत 60 हजार रुपए सोमवार रात चोरी हो गई। अन्य एक घटना में सोबिया सय्यद आफताब अली निवासी महादेवपुरा के यहां से चांदी के आभूषण समेत नगद मिलाकर 6 हजार 400 रुपए चोरी हो गए। उक्त वारदात सोबिया सय्यद के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें तीन व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उक्त अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 379, 461, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अविनाश उपासे और पुलिस हवालदार राठोड कर रहे हैं।
नौकर ने दुकानदार को लगाया 6.64 लाख का चूना
स्थानीय वंजारी चौक परिसर में पूनम ट्रेडर्स टायर्स की दुकान में विश्वासपात्र नौकर ने एक्टिवा मोपेड,4 टायर्स समेत 6 लाख 64 हजार 425 रुपए का माल चुरा लिया ऐसी शिकायत शहर पुलिस थाने में सोमवार 25 अक्टूबर को दर्ज कराई। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वंजारी चौक परिसर के पूनम ट्रेडर्स टायर्स के संचालक दिलीप सिंह ठाकुर ने 2014 में सय्यद रशिफ रियासत मजर अली निवासी बड़ी आंजी को दुकान में बतौर नौकर रखा था। नौकर रशिफ का काम देख उसका वेतन भी बढ़ाया था। पुराना विश्वासपात्र नौकर होने के कारण व्यावसायिक ने उसको दुकान से बेची गई सामग्री के रुपए वसुली का काम सौंप दिया था। कोरोना महामारी के चलते बहुत सारे ग्राहकों के तरफ पैसे बकाया होने के कारण उसकी वसूली नौकर रािशफ ने की लेकिन मालिक बताया नहीं। राशिफ ने पिछले साल से 47 ग्राहकों के तरफ से 5 लाख 46 हजार 425 रुपए, मालिक द्वारा दी गई एक्टिवा कंपनी की मोपेड एमएच 32 क्यू 9792 कीमत 20 हजार रुपए, ट्रक टायर्स 4 नग कीमत 98 हजार रुपए व दुकान के गल्ले में से 4 हजार रुपए ऐसे कुल 6 लाख 64 हजार 425 रुपए का माल लेकर फरार हुआ है। ऐसी शिकायत सोमवार 25 अक्टूबर को पूनम ट्रेडर्स के संचालक ने शहर पुलिस थाने में दर्ज कराने पर पुलिस ने धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।
Created On :   27 Oct 2021 8:15 PM IST