यूं जीती जिन्दगी : पॉजिटिव मरीजों ने वाट्सएप पर बनाया कोरोना प्यार ग्रुप, सुबह-शाम पूछते थे एक दूसरे का हाल

Won : Positive patients of Corona make love group to communicate
यूं जीती जिन्दगी : पॉजिटिव मरीजों ने वाट्सएप पर बनाया कोरोना प्यार ग्रुप, सुबह-शाम पूछते थे एक दूसरे का हाल
यूं जीती जिन्दगी : पॉजिटिव मरीजों ने वाट्सएप पर बनाया कोरोना प्यार ग्रुप, सुबह-शाम पूछते थे एक दूसरे का हाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज 11 मार्च को पाया गया। उसके बाद उसकी पत्नी तथा अन्य दो दोस्त 12 मार्च को पॉजिटिव पाए गए। इन चारों मरीजो ने कोरोना को मात देकर उसमें विजय पा ली है,और इन दिनों वे अपने घर में ही क्वारेंटाइन है। कोरोना मरीज की पत्नी से चर्चा के दौरान उन्होने हॉस्पिटल में बनाए गए “कोरोना प्यार” ग्रुप के बारे में बताया। साथ ही उन्हें दिन-रात अपने परिवार की चिंता थी,जिसके लिए उन्होने “हेल्प माय फैमिली” नाम से भी एक ग्रुप बनाया,जिससे उनको परिवार को काफी मदद मिली। सोशल मीडिया से मुझे तथा हमारी फैमिली को बहुत हेल्प मिली। इसलिए मेरा सभी से निवेदन है,कि सोशल मीडिया पर अफवाहों वाले मैसेज ना भेजते हुए,मदद और इससे निकलने वाले मैसेज ही शेयर करें।

Created On :   3 April 2020 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story