सवा लाख का काम ढाई लाख रुपए में करवाया जा रहा

Work of one and a quarter lakh is being done for two and a half lakh rupees
सवा लाख का काम ढाई लाख रुपए में करवाया जा रहा
सवा लाख का काम ढाई लाख रुपए में करवाया जा रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काम सवा लाख का था, लेकिन उसपर ढाई लाख में काम करवाया जा रहा है। पिछले साल शहर को जलसंकट का सामना करना पड़ा था। जलापूर्ति के लिए वेणा नदी के डेडस्टॉक तक का इस्तेमाल करने की नौबत आ गई थी। ऐसे में भविष्य में जलसंवर्धन और भूजलस्तर को बढ़ाने के लिए उपाय योजना करने पर जोर दिया गया। इसके तहत मनपा प्रशासन ने मुख्यालय के साथ जोन कार्यालयों की इमारतों और बड़े उद्यानों में बरसाती पानी के संवर्धन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) का फैसला किया है। स्थायी समिति के फंड से मनपा के साथ ही उद्यानों एवं स्कूल परिसरों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए 3 करोड़ की निधि भी आवंटित कर दी गई है, लेकिन बिना तकनीकी सहायता के जलप्रदाय विभाग इस योजना का क्रियान्वयन कर रहा है।

इतना ही नहीं, मनपा मुख्यालय में 4 माह पहले जीएसडीए द्वारा बनाई गई रेन हार्वेस्टिंग व्यवस्था पर महज 1.23 लाख रुपए खर्च किये गए हैं, जबकि उद्यानों और स्कूलों में तैयार होने वाली व्यवस्था पर मनपा दोगुनी रकम यानि करीब 2.50 लाख रुपए तक खर्च कर रही है। लापरवाही की हद तो यह है कि चिटणवीस नगर स्थित उद्यान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने के लिए 3 लाख रुपए खर्च किए गये हैं। खास बात यह है कि जलंसवर्धन व अन्य तकनीकी मुद्दों के बारे में जलप्रदाय विभाग के पास कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं है। ऐसे में करोड़ों के खर्च के बाद भी मनपा की जलसंवर्धन योजना पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।

Created On :   24 Feb 2020 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story