तीसरे साल में भी पूरा नहीं हो सका रामझूले के दूसरे चरण का कार्य

Work of second phase of Ramjhula could not be completed in 3 year
तीसरे साल में भी पूरा नहीं हो सका रामझूले के दूसरे चरण का कार्य
तीसरे साल में भी पूरा नहीं हो सका रामझूले के दूसरे चरण का कार्य

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शुरू से ही विवादों के भंवर में झूलने वाले रामझूले के दूसरे चरण का कार्य तीसरे साल भी पूरा नहीं हो सका है। जिससे मई में रामझूले के दूसरे चरण का उद्घाटन करने का महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) का दावा गलत साबित हो रहा है। एमएसआरडीसी को मध्य रेेल प्रशासन ने रेलवे पोर्शन के ऊपर में काम करने के लिए ब्लॉक नहीं दिया। रही सही कसर ठेका कंपनी एफकान्स ने निकाल दी। एफकान्स ने एमएसआरडीसी को पत्र लिखकर दिसंबर तक का समय देने को कहा है। 

अधर में है कार्य
मुहूर्त के इंतजार में बैठा रामझूला शुरू से ही समय के भंवर में झूल रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिसंबर 2014 में जब रामझूले के पहले चरण का उद्घाटन किया था, उस वक्त घोषणा की गई थी कि दूसरे चरण का उद्घाटन एक साल में हो जाएगा। एक साल बीतने के साथ ही दूसरा साल व तीसरा साल भी पूरा हो गया, लेकिन रामझूले के दूसरे चरण का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ। 

रेलवे से अभी तक ब्लाक नहीं मिला  
मेट्रो रेल का काम बीच में आने से विलंब होने की चर्चा उठने पर मेट्रो ने मेयो चौक से नाले तक का काम खुद करके देने का निर्णय लिया। नाले से जय स्तंभ चौक तक का काम एफकान्स को पूरा करना है। एमएसआरडीसी ने मई में इसका उद्घाटन करने का दावा किया था। मई शुरू हो गया आैर अभी काफी काम शेष बचा है। रेलवे पोर्शन के ऊपर के हिस्से में काम करने के लिए रेलवे से ब्लॉक लेना जरूरी है। रेलवे से अभी तक ब्लाक नहीं मिला है। रेलवे ब्लाक कब देगा, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। इस बीच ठेका कंपनी एफकान्स ने एमएसआरडीसी को पत्र लिखकर दिसंबर तक का समय मांगा है। एफकान्स का दावा है कि मुख्य काम जून तक पूरा हो जाएगा। एमएसआरडीसी इसके बाद दूसरे चरण का उद्घाटन कर सकती है। बचा हुआ छोटा-मोटा काम उसके बाद दिसंबर तक शुरू रह सकता है। 

एमएसआरडीसी और रेलवे की बैठक जल्द
शीघ्र ही एमएसआरडीसी और रेलवे (मध्य) अधिकारियों की बैठक होनेवाली है। बैठक की सूचना एमएसआरडीसी अधिकारियों को मिल गई, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह बैठक एमएसआरडीसी कार्यालय के हॉल में होगी। एमएसआरडीसी जिलाधीश की अगुवाई में बैठक करना चाहती है, लेकिन अभी तक इसका प्रोग्राम तैयार नहीं हो सका है। जिला प्रशासन को भी इस संबंध में अब तक कोई सूचना नहीं दी गई।  बैैठक में रामझूले पर चर्चा होगी। रामझूले के लिए ब्लाक मांगने, रेल प्रशासन द्वारा तय सीमा से आगे बढ़ाई गई दीवार जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठ सकते हैं।

ये कार्य जून तक पूरा होने की उम्मीद
रामझूले के दूसरे चरण का मुख्य काम जून तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद छोटा-मोटा काम बचेगा, जिसे पूरा करने के लिए दिसंबर तक का समय मांगा है। इस संबंध में एमएसआरडीसी को पत्र लिखा है। अभी तक जवाब नहीं मिला। जून तक मुख्य काम कर लिया जाएगा, उसे देखते हुए एमएसआरडीसी चाहे तो दूसरे चरण पर से वाहन दौड़ा सकती है। जो छोटा-मोटा काम बचेगा, वह बाधा नहीं बनेगा। रेलवे पोर्शन के ऊपर में काम करने के लिए रेलवे से एक ब्लाक की जरूरत है। ब्लॉक मिलते ही उस हिस्से का काम पूरा कर लिया जाएगा। 
(अरुण कुमार, महाप्रबंधक एफकान्स कंपनी)

Created On :   4 May 2018 12:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story