मशीन में दुपट्टा फंसने से हुई मजदूर की मौत, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

Worker died due to scarf stuck in machine, no security arrangements
मशीन में दुपट्टा फंसने से हुई मजदूर की मौत, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
मशीन में दुपट्टा फंसने से हुई मजदूर की मौत, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक कंपनी में मिट्टी के मिक्सर में मजदूर का दुपट्टा फंसने से उसकी मौत हो गई थी। मृतक मजदूर का नाम रामआसरे नारायण कोरी है। इस प्रकरण में एमआईडीसी पुलिस ने पहले आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि मिट्टी मिक्सर में काम करते समय मजदूरों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया था। पुलिस ने घटना के करीब 4 माह बाद आरोपी ठेकेदार चंद्रिका प्रसाद नंदीलाल विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार  राजगृह नगर शेगांवकर ले-आउट एमआईडीसी निवासी रामआसरे नारायण कोरी  एमआईडीसी स्थित री-फॅक्ट्री, प्लाॅट नं. 75, इंडस्ट्रियल एरिया, नागपुर में अगस्त 2019 को मिट्टी के मिक्सर में काम कर रहा था। इस दौरान उसके गले का  दुपट्टा मिक्सर मशीन में फंसने से उसका गला कस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उस समय सूचना मिलने पर एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि आरोपी चंद्रिका प्रसाद नंदीलाल विश्वकर्मा  वासुदेवनगर,  ए/6, एमआईडीसी, नागपुर निवासी ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया था, जिसके चलते उक्त हादसा हुआ। पुलिस ने आरोपी चंद्रिका प्रसाद विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

तीसरी मंजिल से गिरे मजदूर की हुई थी मौत
एमआईडीसी क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल से गिरने पर शिवलाल सोमाजी पोहरे की मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई थी। पहले एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में ठेकेदार रामदिनेश पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि ठेकेदार पटेल ने निर्माणाधीन स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया था, जिससे तीसरी मंजिल से नीचे गिरने पर शिवलाल की मौत हो गई थी। 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पॉवर हाउस आमगांव गोंदिया निवासी शिवलाल सोमाजी पोहरे नागपुर में मजदूरी करता था। गत 12 दिसंबर 2019 को वह एमआईडीसी स्थित जलाराम बिल्डिंग पारधी नगर हिंगना रोड, नागपुर में तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था। इस दौरान वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। उसने कोई हेलमेट या बेल्ट नहीं बांधा था। हादसे के बाद उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि ठेकेदार  आरोपी रामदिनेश  हिम्मत प्रसाद पटेल,  अंबाझरी खदान, सुदाम नगरी, घर नं 190 निवासी ने निर्माणकार्य स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया था। मजदूरों को बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट के काम पर लगाया गया था। ठेकेदार की इस लापरवाही के कारण मजदूर शिवलाल की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार पटेल पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Created On :   23 Dec 2019 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story