मजदूरी के लिए मासूम बच्चों के साथ धरने पर बैठे मजदूर

-चार माह से नहीं दी गई मजदूरी, रेललाइन बिछाने का कराया था कार्य, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन मजदूरी के लिए मासूम बच्चों के साथ धरने पर बैठे मजदूर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चार माह से मजदूरी नहीं मिलने से परेशान मजदूर सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ आए इन मजदूरों का कहना था कि उनसे काम तो करवा लिया गया, लेकिन अब पैसा देने में ठेकेदार द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जाना है। घर जाना है लेकिन इतने भी पैसे नहीं बचे हैं कि घर जा सकें और यहां रहकर बच्चों को दो वक्त की रोटी खिला सकें।
मरकाहांडी, शहजपुरी, छिंदवाड़ा में रेल लाइन विस्तार का काम किया जा रहा हैं। जिसमेंं ब्यावरा से मजदूरों को छिंदवाड़ा लाया गया था। चार महीने से ये मजदूर काम कर रहे हैं लेकिन इन्हें मजदूरी नहीं दी गई। ठेकेदार द्वारा लगातार परेशान किए जाने के बाद सोमवार को ये मजदूर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। अधिकारियों के सामने ही प्रदर्शन करने लगे। गॉर्ड ने जब रोकने की कोशिश की तो  कलेक्ट्रेट के गेट के अंदर आकर धरने पर बैठ गए। इन मजदूरों के साथ छोटे बच्चे भी शामिल थे। मजदूर शफीक पठान नामक ठेकेदार का नाम ले रहे थे। जो लगातार इन्हें परेशान कर रहा था। कलेक्ट्रेट में हंगामा हुआ तो बात अधिकारियों तक पहुंची, ठेकेदार से संपर्क किया गया। तो उसका कहना था कि जल्द इन मजदूरों को मजदूरी दे दी जाएगी।
5 लाख 35 हजार बकाया
मजदूरों ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें ठेकेदार से छह लाख 85 हजार रुपए लेने हैं। अब तक एक लाख 50 हजार रुपए लिए जा चुके हैं। जबकि चार महीने से 5 लाख 35 हजार का बकाया देने के लिए परेशान किया जा रहा है। कई बार ठेकेदार से मांग कर चुके हंै लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा।
भूखे थे अधिकारियों ने कराई भोजन की व्यवस्था
मजदूरों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। रहने का ठिकाना नहीं था। कलेक्ट्रेट में हंगामे के दौरान तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों के भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था करवाई। मौके पर ही श्रम पदाधिकारी संदीप मिश्रा को भी बुलाया गया और ठेकेदार को फटकार लगाई गई।
इनका कहना है...
- रेलवे लाइन में मजदूरों द्वारा काम किया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। ठेकेदार को बुलाया गया है। सभी मजदूरों को भुगतान कराया जाएगा।
अजय भूषण शुक्ला
तहसीलदार, छिंदवाड़ा

 

Created On :   25 Oct 2021 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story