जेसीओ कंपनी में कामगारों ने की हड़ताल -कंपनी प्रबंधन पर लगाया शोषण व मानसिक प्रताडऩा का आरोप, ज्ञापन सौंपा

Workers strike in JCO company - accusation of exploitation and mental harassment, memo submitted
 जेसीओ कंपनी में कामगारों ने की हड़ताल -कंपनी प्रबंधन पर लगाया शोषण व मानसिक प्रताडऩा का आरोप, ज्ञापन सौंपा
 जेसीओ कंपनी में कामगारों ने की हड़ताल -कंपनी प्रबंधन पर लगाया शोषण व मानसिक प्रताडऩा का आरोप, ज्ञापन सौंपा

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव की जेसीओ गैस पाइप कंपनी में मंगलवार को कामगारों ने हड़ताल कर दी। सुबह की पाली में कंपनी गेट पर पहुंचे कामगारों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। दूसरी पाली में भी काम बंद रहा। कामगारों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा मजदूरों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, श्रम विभाग के अधिकारियों की प्रबंधन से साठगांठ है। गौरतलब है कि जेसीओ कंपनी में पाइप बनाए जाते हैं यहां 150 कामगार कार्यरत हैं, देर शाम तक कंपनी प्रबंधन व कामगारों के बीच चल रही वार्ता में कोई हल नहीं निकल पाया था।
कामगारों ने तहसील कार्यालय में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कामगारों से 12 घंटे नहीं आठ घंटे ही काम लिया जाए। माह के चार साप्ताहिक अवकाश यथावत रखे जाए। प्रतिवर्ष वेतन का एग्रीमेंट कर बोनस भी दिया जाए। प्रबंधन के शोषण के विरोध में आवाज उठाने वाले कामगारों को काम से नहीं निकाला जाए। कंपनी में ठेका पद्यति बंद की जाए। यहां काम के दौरान दुर्घटना बीमा की सुविधा नहीं दी जा रही है। काम के दौरान शौचालय जाने, पानी पीने, भोजन करने को लेकर जारी फरमान से कामगार मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। शाम को प्रशासन की ओर से तहसीलदार डॉ.अजय भूषण शुक्ला ने कंपनी प्रबंधन के अधिकारी व कामगारों के बीच बैठक कर समझौता करने का प्रयास किया। इस दौरान कामगारों की कुछ मांगों पर प्रबंधन तैयार हुआ लेकिन कामगार अन्य मांगों को लेकर अड़े रहे।
इनका कहना है
प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में कामगारों के साथ हुई बैठक में सार्थक हल निकला है। दूसरी पाली में काम शुरू नहीं हो पाया, तीसरी पाली में कंपनी में काम शुरु हो सकता है।  
वीरेंद्र सिंग एडमिन मैनेजर जेसीओ
 

Created On :   21 Oct 2020 1:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story