वाटर सप्लाई, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित 3.77करोड़ रुपए के होंगे कार्य

वाटर सप्लाई, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित 3.77करोड़ रुपए के होंगे कार्य
शहडोल वाटर सप्लाई, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित 3.77करोड़ रुपए के होंगे कार्य

डिजिटल डेस्क ,शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की 7वीं कार्यकारणी समिति की बैठक गुरुवार को हुई। होम आइसोलेट होने के कारण कमिश्नर राजीव शर्मा की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। बैठक में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फैसिलिटी मैनेजमेंट के तहत 3 करोड़ 77 लाख 18 हजार 14 रुपए की लगात से 10 कार्य कराए जाने का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। 
     मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वशासी मद से होने के वाले ऑडिट रिपोर्ट के अनुमोदन के प्रस्ताव पेश किए। ऑपरेशन थिएटर में वाटर सप्लाई एवं अन्य कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्तुत एस्टीमेट 91 हजार 700 रुपए की तकनीकी स्वीकृत के अनुसार कार्य कराए जाने की वित्तीय स्वीकृत के लिए कार्योत्तर अनुमोदन प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसका समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा, उपायुक्त राजस्व मनीषा पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आरएस भील, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. नागेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी प्रस्तावों का अनुमोदन 
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आवश्यक सेवाओं के सुचारू संचालन एवं संधारण के लिए 30 लाख रुपए के भुगतान के लिए प्राप्त स्वीकृत के अनुमोदन एवं बॉयोमेडिकल वेस्ट निष्पादन के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से फर्म का चयन कर बायोमेडिकल वेस्ट निष्पादन की अनुमति एवं अनुमोदन के लिए भी प्रस्ताव रखा गया। इसका समिति द्वारा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज द्वारा अन्य प्रस्ताव भी अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किए गए जिनका सर्वसम्मति से समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

Created On :   11 Feb 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story