21 घंटे में 448 टैटू बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड , इंडिया के सेकेण्ड फास्टेस्ट टैटू आर्टिस्ट हैं प्रदीप

World record of 448 tattoo in 22 hours by pradeep mulani nagpur
21 घंटे में 448 टैटू बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड , इंडिया के सेकेण्ड फास्टेस्ट टैटू आर्टिस्ट हैं प्रदीप
21 घंटे में 448 टैटू बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड , इंडिया के सेकेण्ड फास्टेस्ट टैटू आर्टिस्ट हैं प्रदीप

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जब किसी काम को करने का दृढ़ निश्चय कर लिया जाए तो उसे पूरा करने से कोई नही रोक सकता। शहर के टैटू आर्टिस्ट प्रदीप मुलानी ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के बारे सोचा और उन्होंने यह रिकॉर्ड पूरा कर लिया । प्रदीप ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में 24 घंटे में 400 टैटू बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तो मैंने सोचा कि इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया जाए। इसके लिए बहुत दिनों से प्रैक्टिस भी की। वैसे मैं इंडिया का सेकेण्ड फास्टेस्ट टैटू आर्टिस्ट हूं। 16 घंटे में ही मैने 422 टैटू बना लिए थे। फिर 21 घंटे पूरा होने पर 448 टैटू कंपलीट किए। मैंने 10 से 15 लोगो के शरीर पर 422 टैटू बनाए हैं। सभी टैटू परमनेंट हैं। मैने कॉमिक,जियोमैट्रिक और रिकॉर्ड पूरा करने के लिए सेव गर्ल चाइल्ड का टैटू भी बनाया है।

रविवार को सुबह 9 बजे शुरू हुआ टाइम

प्रदीप ने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का समय रविवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ था। 24 घंटे में 400 से ज्यादा टैटू बनाने थे। रात में 1 बजे यानि 16 घंटे में 422 टैटू बना लिए थे। फिर इसे बढ़ाते हुए 21 घंटे में 448 टैटू कंपलीट किए। उन्होंने बताया कि जो भी इस रिकॉर्ड को तोड़ेगा उसे 16 घंटे ही समय दिया जाएगा।


 

 

 


 


 

Created On :   24 Jun 2019 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story