नेटवर्क समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, नहीं हो पा रहे ऑनलाइन काम

WVillagers struggling with network problem, online work is not being done
नेटवर्क समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, नहीं हो पा रहे ऑनलाइन काम
डिजिटल इंडिया के अरमानों पर पानी नेटवर्क समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, नहीं हो पा रहे ऑनलाइन काम

डिजिटल डेस्क, कामठी। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल हैं। कुछ लोग अपने मनोरंजन के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं, तो कुछ जरूरी कामों के लिए इसे रखते हैं। आंगनवाड़ी सेविकाओं को इस एंड्रायड मोबाइल से अनेक जानकारी लेना-देना होता है, लेकिन नेटवर्क की समस्या से उनके काम रुकते जा रहे है। फिलहाल किसी भी कंपनी का नेटवर्क सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण लोग काफी परेशान हो गए हैं। इन दिनों सभी मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनियों के नेटवर्क की समस्या का और भी बुरा हाल है, उपभोक्ता परेशान हैं. कभी कॉल ड्राप तो कभी नेट स्लो होने की समस्या निरंतर आ रही है। इस ओर संबंधित कंपनियों को ध्यान देने की मांग की जा रही है। क्षेत्र में सभी कंपनियां जहां एक तरफ उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए लुभावने आॅफर दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त होने से उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया तेजी से बढ़ते चलन से हर किसी की सूचनाओं सहित अन्य आदान प्रदान का मुख्य केन्द्र का इंटरनेट मीडिया बन चुका है। ऐसे में नेटवर्क की समस्या से लोगों को बहुत जूझना पड़ रहा है।

मोबाइल सेवा अब लोगों की जरूरत बन गई है। हर हाथ में मोबाइल नजर आता है। बगैर मोबाइल के कार्यों में परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया, कैशलेस व मोबाइल बैंकिग को बढ़ावा दे रहे हैं, मगर मोबाइल कंपनियों की मनमानी से डिजिटल इंडिया के अरमानों पर पानी फिरता दिख रहा है। मोबाइल कंपनियों की मनमानी से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर फोर-जी सेवा भी अब ठीक से काम नहीं कर रही है। उपभोक्ताओं ने कहा कि फोर-जी इंटरनेट सेवा टूजी सेवा के जैसे काम कर रही है। इंटरनेट की सेवा के धीमी होने की वजह से कोई साइट नहीं खुल पा रही है। इसका सीधा असर बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस पर भी पड़ने लगा है। जल्द ही समस्या सुलझाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं।

 

Created On :   24 Oct 2021 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story