दरअसल रेल पटरियां पार करते हुए मुंबई में रोजाना औसतन करीब 10 लोग अपनी जान गवांते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे ने अनोखी पहल की। रेलवे ने जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं, ऐसी जगहों पर यमराज की वेशभूषा में महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया है। ये जवान लोगों को पटरियां पर करते हुए पकड़ते है और ऐसा आगे न करने की चेतावनी देतें है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Yamraj again on Mumbai railway track, fined on 68 people
दैनिक भास्कर हिंदी: धूम ता..ता..: रील नहीं- रियल राईफ में फिर रेल पटरी पर उतरे यमराज, 68 पर जुर्माना लगा छोड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिन्दी फिल्म तकदीरवाला तो आपने देखी होगी। जिसमें अभिनेता कादर खान ने यमराज की भूमिका निभाई थी, हालांकि भविष्यवाणी धरती पर गिरने के कारण रील लाइफ में यमराज और चित्रगुप्त को भूलोक में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन रियल लाइफ में यमराज की मौजूदगी एक खास कारण है।


पहले चरण में तीन दिनों तक यह मुहिम चली जिसमें यमराज बने जवानों ने रेल पटरियां पर करते 118 लोगों को पकड़ा इनमें से 68 लोगों पर जुर्माना लगाया गया जबकि भविष्य में गलती न दोहराने का वादा करने वाले 50 यात्रियों को छोड़ दिया गया। मुहिम के तहत महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान छह से आठ नवंबर तक यानी तीन दिनों तक पटरियों के आसपास तैनात रहतें। जवानों के लिए किराये पर यमराज के ड्रेस लिए गए थे। यमराज की वेशभूषा में तैनात जवानों के हाथ में गदा भी रहती थी। ड्रेस और गदा के लिए एक दिन का 500 रुपये किराया देना पड़ता था।

रेल हादसों के चलते मुंबई में पिछले साल 2981 लोगों की मौत हुई थी। इसमें से 1619 लोगों ने रेल पटरियां पार करने के दौरान अपनी जान गवाई। इस साल भी सितंबर महीने तक 575 लोग पटरी पार करते वक़्त हादसे का शिकार हो चुके हैं जिनमें से 480 लोगों की जान चली गई जबकि 95 बुरी तरह जख्मी हुए। इसीलिए रेलवे जागरूकता के जरिए इन हादसों को रोकने की कोशिश कर रही है। मुहिम की सफलता को देखते हुए अगले महीने फिर यमराज को पटरियों किनारे तैनात करने का फैसला किया गया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India