धूम ता..ता..: रील नहीं- रियल राईफ में फिर रेल पटरी पर उतरे यमराज, 68 पर जुर्माना लगा छोड़ा

Yamraj again on Mumbai railway track, fined on 68 people
धूम ता..ता..: रील नहीं- रियल राईफ में फिर रेल पटरी पर उतरे यमराज, 68 पर जुर्माना लगा छोड़ा
धूम ता..ता..: रील नहीं- रियल राईफ में फिर रेल पटरी पर उतरे यमराज, 68 पर जुर्माना लगा छोड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिन्दी फिल्म तकदीरवाला तो आपने देखी होगी। जिसमें अभिनेता कादर खान ने यमराज की भूमिका निभाई थी, हालांकि  भविष्यवाणी धरती पर गिरने के कारण रील लाइफ में यमराज और चित्रगुप्त को भूलोक में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन रियल लाइफ में  यमराज की मौजूदगी एक खास कारण है।

Created On :   10 Nov 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story