- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- धड़ल्ले से चल रही थी देशी शराब की...
धड़ल्ले से चल रही थी देशी शराब की भट्टी, हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। पांढरकवडा एसडीपीओ व पारवा पुलिस ने संयुक्त तरीके से ग्राम शिवर परिसर में टिन के शेड में चल रही अवैध गांवठी शराब भट्टी पर छापा मारकर कच्ची शराब समेत अन्य सामग्री नष्ट करने की कारवाई रविवार को की गई। सावली सदोबा परिसर में चल रहे अवैध धंधो पर कार्रवाई की मुहिम पांढरकवड़ा एसडीपीओ के दल ने मुहिम चलाई थी। इस समय आर्णी तहसील के ग्राम शिवर में एक टिन के शेड में गावठी शराब भट्टी चलाने की गुप्त सूचना दल को मिली थी। जिससे पांढरकवड़ा डिप्टी एसपी प्रदीप पाटील व पारवा थाने के थानेदार विनोद चव्हाण ने दल के साथ छापा मारा। इस समय एक टिन के शेड में महुआ की कच्ची शराब व अन्य सामग्री पायी गई। पुलिस ने टिन का शेड को तोड़कर अन्य सामग्री ऐसा कुल 1 लाख रुपए का माल नष्ठ कर दिया। गांवठी शराब अड्डा चालक चंद्रकांत गडदे (50) निवासी शिवर खेत परिसर के खिलाफ इसके पूर्व भी 3 अपराध दर्ज हैं। जिससे उनके खिलाफ तत्काल एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई करने के आदेश थानेदार चव्हाण को डिप्टी एसपी ने दिए। वहीं, सावली में मटका अड्डे पर छापा मारकर आरोपी कैलास खंदारे (39) के खिलाफ कार्रवाई कर 6 हजार 260 रुपए का मटका और सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. दिलीप भुजबल अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. खंडेराव धरणे, पांढरकवडा एसडीपीओ प्रदीप पाटील के नेतृत्व पारवा थानेदार विनोद चव्हाण, लखन राठोड, निर्मस राठोड, राहुल उईके, संदीप महाजन, रविसिंहे, धीरज राठोड, प्रशांत चौकोड आदि ने की। परिसर के ग्रामीणों ने भी पुलिस को कार्रवाई करने में सहयोग किया।
Created On :   12 Oct 2021 6:08 PM IST