ये कैसा नाइट कफ्र्यू... देर रात बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास जश्न मनाते रहे दर्जनों युवक

- पुलिस टीम बनी रही मूकदर्शक ये कैसा नाइट कफ्र्यू... देर रात बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास जश्न मनाते रहे दर्जनों युवक


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिले में रात 11 बजे से नाइट कफ्र्यू का एलान किया गया है। बाजार में खरीदी के लिए आने वाले लोगों को मास्क लगाने और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हिदायत दी जा रही है। लोगों के चालान भी काटे जा रहे है। नाइट कफ्र्यू का पालन कराने का दंभ भरने वाली पुलिस टीम मंगलवार शाम शहर की सडक़ों पर दलबल के साथ आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते भी दिखी। इसके कुछ घंटों बाद रात 12 बजे नाइट कफ्र्यू के नियमों की धज्जियां उड़ते देखी गई। बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास कार में तेज साउंड सिस्टम बजाकर कुछ युवक बर्थडे पार्टी का जश्न मनाते रहे। बस स्टैंड पर मंगलवार देर रात जब कुछ युवक जश्न मना रहे थे तब चौकी के बाहर चार पुलिसकर्मी मौजूद थे। यही नहीं चंद कदम दूर जेल तिराहे पर बज्र वाहन और पुलिस टीम मौजूद थी। इसके बाद भी पुलिसकर्मी ने नाइट कफ्र्यू का पालन नहीं कराया। इस संबंध में सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का कहना है कि दो वीडियो सामने आए है, जिसकी जांच कराई जा रही है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   5 Jan 2022 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story