- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुरातत्व के बीच किया योग, ग्रुप में...
पुरातत्व के बीच किया योग, ग्रुप में किया सूर्य नमस्कार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुरातत्व धरोहरों की गरिमा बनाए रखने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पुरातात्विक स्थल मदन महल किला, भेड़ाघाट नर्मदा तट एवं चौसठ योगिनी मंदिर में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। योगाचार्य डॉ.रवि कुमार प्रजापति एवं राम रतन लोधी द्वारा सभी सहभागियों को योगाभ्यास कराया गया। मदन महल स्थित योगाभ्यास कार्यक्रम के संबंध में जिला आयुष अधिकारी डॉ.अर्चना मरावी द्वारा बताया गया कि योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला मुख्यालय स्थित मदन महल किले में 130 सहभागियों ने योगाभ्यास किया। इसी प्रकार भेड़ाघाट पंचवटी में 60 सहभागियों एवं चौसठ योगिनी मंदिर स्थल में 70 सहभागियों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.उपेन्द्र कुमार धुर्वे, सहायक नोडल डॉ.कुशाग्र दुबे, पुरातात्विक विभाग, ऑर्ट एवं लिविंग संस्था आदि का योगदान रहा।
पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगफॉर ह्यूमेनिटी की थीम पर आयोजित
योग के कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, ननि आयुक्त आशीष वशिष्ठ शामिल हुए। इनडोर हॉल में एनसीसी के 225 केडिट्स के साथ उनके ए.एन.ओ. एवं लेफ्टिनेंट कमांडर ने भी योगाभ्यास किया।
Created On :   21 Jun 2022 10:22 PM IST